6 इंच का होगा Quarty HD डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसकी Quarty HD आईपीएस डिस्प्ले है. इसके साथ ही इसमें डयूल 3जी सिम की भी सुविधा उपलब्ध है. इसका 1.3 गीगा हर्टज का क्वाड कोर प्रोसेसर काफी आकर्षक है. स्टेलर 600 में 8 एमपी का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ तथा 3.2 एमपी का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.

बैटरी बैकअप में है लाजवाब

स्टेलर 600 में 1जीबी रैम और 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता भी है. इसके साथ ही 32जीबी की माइक्रो एसडी कार्ड की भी सुविधा है. इसकी 2500mAH की बैटरी लगातार 5घंटे के टाकटाईम के लिए काफी उपयोगी है. इसके साथ ही 500 रुपये का स्मार्ट फ्लिप कवर भी फोन के साथ उपलब्ध है.

एंड्रायड फैमिली का आकर्षक फोन

स्पाइस रिटेल लिमिटेड के सीईओ टी एम रामकृष्णन का कहना है कि यह फोन उनके लिए है जो बड़े सपने देखते हैं. लंबी स्क्रीन साईज का यह फोन एंड्रायड के 4.4 किटकैट वर्जप पर रन करता है. वे कहते हैं कि हम कस्टमर की आवश्यकता को ध्यान में रखते हैं. यह स्टेलर 600 फोन कस्टमर की अपेक्षाओ पर एकदम खरा उतरेगा.

कई एप्लीकेशन भी मौजूद

स्टेलर 600 में स्पाइस क्लाउड, वाटसअप, ओपेरा और ओएलएक्स जैसे कई एप्लीकेशन पहले से ही मौजूद हैं. कनेक्िटिविटी की बात की जाए तो इसमें वाई फाई और जी सेंसर काफी अलग बनाता है.

स्पेसिफिकेशन-

प्रोसेसर-1.3 GHz core processor

डिस्प्ले-6 inch QHD

रैम-1GB

स्टोरेज-4GB Internal(32GB micro SD card)

बैटरी-2500 mAH

कैमरा-8MP rear, 3.2 MP front

कीमत-9999 Rs.

Technology News inextlive from Technology News Desk