वहीं अंकित चव्हाण ने अपना गुनाह कबूत करते हुए कहा कि वह तीसरे आरोपी क्रिकेटर अजीत चंडीला के कहने पर ऐसा किया. उसने स्वीकार किया कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई. उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था, लेकिन वह बहकावे में आ गया.

प्लेयर्स के लिए लड़कियां भी भेजते थे सटोरिए

स्पॉट फिक्िसंग में फंसे श्रीसंत और चंदीला की मुश्िकलें और बढ़ती दिख रही हैं. सटोरियों से पूछताछ में जो बात सामने आई है उसके अनुसार सटोरिए इन प्लेयर्स के लिए लड़कियां भी भेजते थे.

दिल्ली पुलिस ने बातचीत रिकॉर्ड की तो पता चला कि दो सटोरियों (मानन और चंद) ने श्रीसंत और चंदीला के लिए उनके होटलों में लड़कियां भी भेजी थीं. ऐसा उन्होंने करीब तीन बार किया था. सटोरियों और क्रिकेटरों के बीच हुई बातचीत में कई बार लड़कियों को भेजने की बात सामने आई है.

2 और प्लेयर्स के नाम सामने आए

आईपीएल फिक्सिंग कांड में नया खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक फिक्सिंग में दो बैट्समैनों का नाम सामने आया है. इनमें से एक प्लेयर इंडिया का तो दूसरा प्लेयर फॉरेन का है. पुलिस पूछताछ में चंदीला ने इन दो बैट्समैन का नाम लिया है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इन नामों का खुलासा नहीं किया है. पुलसि अभी इस मामले में जांच कर रही है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk