कानपुर। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मंगलवार को अपनी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर कर्मचारी चयन आयोग-संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल), 2019 की ऑनलाइन आवेदन स्टेटस को चेक करने के लिए एक लिंक जेनेरेट कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2019 के लिए आवेदन किया है, वे एसएससी के संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर अपने एसएससी सीजीएल आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं। बता दें कि एसएससी विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में विभिन्न ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' पदों को भरने के लिए सीजीएल 2019 परीक्षा आयोजित कर रहा है।

इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा

एसएससी सीजीएल परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 अक्टूबर, 2019 को शुरू हुई थी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर, 2019 थी। इसके अलावा ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने के लिए कैंडिडेट्स को 27 नवंबर, 2019 तक का समय दिया गया था। सीजीएल टीयर 1 परीक्षा 2019 का आयोजन 2 मार्च से 11 मार्च, 2020 तक होना है। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। वहीं सीजीएल टियर 2 और टियर 3 परीक्षाएं 22 से 25 जून, 2020 तक आयोजित की जाएंगी।

ऐसे कर सकते हैं एसएससी सीजीएल टीयर 1 अप्लीकेशन स्टेटस चेक

* सबसे पहले एसएससी के अपने संबंधित रीजन की वेबसाइट पर जाएं।

* फिर, होम पेज &नो योर अप्लीकेशन स्टेटस सीजीएल 2019 टीयर 1 लिंक&य दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।

* इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन आईडी या नाम व जन्म तिथि के जरिए आपको लॉगिन करना होगा।

* इस प्रक्रिया के बाद आप अपना एसएससी सीजीएल 2019 टीयर 1 अप्लीकेशन स्टेटस देख सकेंगे।

National News inextlive from India News Desk