कानपुर (फीचर डेस्क)। आजकल घर से लेकर गाड़ी तक, स्कूल से लेकर कॉलेज तक लगभग सबकुछ डिजिटल हो चुका है और अब हैदराबाद में अपने स्टार्टअप 'फिटबिट' के साथ अयप्पा, महालक्ष्मी और सौमिल ने वियरेबल इंडस्ट्री को भी इससे दूर नहीं रहने दिया। अपने स्टार्टअप 'फिटबिट' के जरिए डिजिटल टी-शर्ट्स लॉन्च करके इन्होंने टेक लवर्स की एक बड़ी मार्केट पर अपना कब्जा जमा लिया है।

कैसे हैं ये डिजिटल वियर्स

महालक्ष्मी नागुबंदी और सौमिल शाह के साथ मिलकर 'ब्रॉडकास्ट वियर' नाम की कंपनी शुरू करने वाले कंपनी के फाउंडर अयप्पा नागुबंदी बताते हैं कि ये डिजिटल टी-शर्ट्स पूरी तरह से प्लेन होती हैं, पर कस्टमर अपनी च्वाइस और स्मार्टफोन की हेल्प से इनपर फिक्स या मूविंग प्रिंट्स, मूविंग म्यूजिक वेव्स या डिजाइंस भी हाईलाइट कर सकते हैं और जब चाहें उन्हें चेंज भी कर सकते हैं।

ऐसा है इसका प्रॉसेस

इन टी-शर्ट्स पर सारा कमाल इसके पीछे लगी चिप का होता है। अयप्पा बताते हैं कि इस चिप को कंपनी की ओर से डेवलप किए गए ऐप से कनेक्ट किया जाता है। टी-शर्ट को देते समय उस ऐप की पूरी डिटेल्स दी जाती हैं। यूजर इस ऐप को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करेगा और उसकी हेल्प से टी-शर्ट पर डिजिटल प्रिंट्स उभरकर सामने आएंगे। फिर आप ऑकेजन के अकॉर्डिंग उन्हें चेंज कर सकते हैं।

राइडर्स से मिला आइडिया

अयप्पा कहते हैं कि इन डिजिटल टी-शर्ट्स को बनाने का आइडिया उन्हें साइकिल राइडर्स से आया। उनके कुछ दोस्तों ने बताया कि शाम को छह बजे के बाद सुनसान सड़कों पर साइकिल से निकलना सेफ नहीं होता। अंधेरे में कोई भी गाड़ी उन्हें टक्कर मार सकती है। इस पर उनके दिमाग में आइडिया आया इन राइडर्स के लिए ऐसी टी-शर्ट बनाने का, जिसके बैक पर रेडियम प्रिंट्स उभरकर सामने आते हों।

अभी 150 डिजिटल प्रोजेक्ट्स हैं

प्रॉसेस में अयप्पा कहते हैं कि 2016 में डिजिटल टी-शर्ट को लॉन्च करने के बाद फिलहाल इसकी डिमांड इंडिया की वेस्ट और साउथ सिटीज में खूब बढ़ी है। मुंबई, बंगलुरु और कोलकाता, इसमें सबसे ड्डपर हैं। यहां यंगस्टर्स के बीच इसका सबसे ज्यादा क्रेज है। कंपनी इस समय अमेजन पर भी एवेलेबल है। फिलहाल इसके 150 और प्रोडक्ट रेंज को मार्केट में उतारने की अभी तैयारी जारी है, जिन्हें जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

features@inext.co.in

Startup Idea: आपके पेट्स से जुड़ी हर प्रॉब्लम को समय पर सॉल्व करेगा पेट-कनेक्ट

Business News inextlive from Business News Desk