बनारस कचहरी में चल रहा अवैध डॉक्यूमेंट बनाने का नेक्सेस

-इंडियन क्रिकेट टीम के मेंबर रवींद्र जडेजा को बना दिया चौबेपुर का निवासी

-पल में बना देते हैं वोटर आईडी कार्ड, खुलेआम चल रहा खेल

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी के फेवरेट और इंडियन टीम के ऑलराउंडर 'सर' जडेजा मतलब रवींद्र जडेजा बनारस के चौबेपुर निवासी हैं। उनके पिता का नाम जयशंकर राम है। उनकी उम्र 43 साल हैं। आपको लग रहा होगा ये क्या है? रवींद्र जडेजा या उसका परिवार तो शायद कभी बनारस आया भी नहीं होगा। फिर ये कैसे हो सकता है? हम बताते हैं ऐसा हो रहा है। यह एक खेल है, जो खुलेआम कचहरी में पुलिस और जिला प्रशासन की नाक के नीचे खेला जा रहा है। आई नेक्स्ट ने जब इसकी पड़ताल शुरू की तो ऐसा सच सामने आया, जो चौंकाने वाला है। कचहरी में खुलेआम अवैध डॉक्यूमेंट बनाने का धंधा चल रहा है। पल में ही किसी भी शख्स का बिना डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के वोटर आईडी कार्ड बन रहा है।

सिर्फ पैसा, नाम और फोटो पर बन जाता है कार्ड

बनारस में फर्जी वोटर आईडी बनाने का खेल तेजी से चल रहा है। इसकी जानकारी जब आई नेक्स्ट को हुई तो उसने पूरे मामले का सच जानने के लिए एक स्टिंग किया। आई नेक्स्ट रिपोर्टर फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनवाने कचहरी पहुंचा। जहां उसने इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम और उनकी फोटो देकर वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए कहा। पैसों की खातिर फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने का नेक्सेस चलाने वालों ने बिना पूछताछ किये महज एक दिन में ही इंडियन क्रिकेटर रवींद्र जडेजा का वोटर आईडी कार्ड बनाकर रिपोर्टर के हाथ में थमा दिया।

--------

कुछ यूं हुई रिपोर्टर और फर्जी वोटरआईडी बनाने वाले में बातचीत

आई नेक्स्ट रिपोर्टर कचहरी पहुंचा और उसने वहां मौजूद कुछ लोगों से वोटर आईडी कार्ड बनवाने के बारे में पूछा। काफी पूछताछ करने के बाद उस शख्स के बारे में जानकारी मिली जो वोटर आईडी कार्ड बनाता है। रिपोर्टर तलाशते हुए उसके पास पहुंचा और फिर

रिपोर्टर - भाई एक वोटर आईडी कार्ड बनवाना है।

-बन जाएगा। पैसा लगेगा।

रिपोर्टर - क्या देना होगा?

-फोटो, नाम, पता, पिता का नाम लिख कर दे दो। बन जाएगा।

रिपोर्टर - कोई कागजात तो नहीं चाहिए होगा।

-अगर हो तो दे दो।

रिपोर्टर - भइया कागज तो नहीं है। मगर बनवाना बहुत जरूरी है।

-ठीक है बन जाएगा। फोटो लाए हो।

रिपोर्टर - हां लाया हूं। दूं?

-दो। (फोटो देखते हुए) क्या नाम है?

रिपोर्टर - रवींद्र

- (फोटो के पीछे रवींद्र लिखते हुए) पिता का नाम, एड्रेस लिख कर दो

रिपोर्टर - कब मिलेगा?

- अगले दिन ले लेना।

नेक्स्ट डे

रिपोर्टर - भइया वोटर आईडी कार्ड बन गया है।

-क्या नाम था?

रिपोर्टर - रवींद्र

-हां बन गया है, (बैग से कार्ड निकाला। नाम, एड्रेस और फोटो देखते हुए) ये लो।

---------

पैसा दो मिल जाएंगे ये डॉक्यूमेंट भी

-वोटर आईडी कार्ड

-राशन कार्ड

-ड्राइविंग लाइसेंस