लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आपके परिवार या रिलेशन में कोई ऐसा युवा है, जिसका अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है तो अभी आपके पास चार दिन का समय शेष है। आप इस समयावधि के अंदर उसका आवेदन करा दें, जिसके बाद उसका वोटर आईडी कार्ड बन जाएगा। खास बात यह है कि वोटर आईडी बनवाने के लिए उसे इधर-उधर कहीं नहीं भटकना पड़ेगा। आवेदन करने के बाद वह आसानी से जान भी सकेगा कि उसका वोटर आईडी कार्ड बना या नहीं।

16 अप्रैल तक का समय

अभी नया वोटर बनने के लिए 16 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। ऐसे में भी चार दिन बाकी है। आप 1950 पर भी कॉल करके नया वोटर बनने के लिए जरूरी जानकारी जुटा सकते हैं। वहीं अगर आपको अपने वोटर आईडी कार्ड में कुछ भी संशोधन कराना है तो आप अभी आवेदन कर सकते हैैं। इसके लिए भी आप वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

51450 नए वोटर्स बनाए गए

अभी तक की बात की जाए तो लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद में कुल वोटर्स की संख्या 39 लाख 73 हजार 647 है, जिसमें से पुरुष वोटर्स की संख्या 21 लाख 3 हजार 914 महिला वोटर्स की संख्या 18 लाख 69 हजार 579 व थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 154 है। 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 51450 नये वोटर्स बनाये गए हैं। अभी आवेदन की तारीख बची हुई है, इससे साफ है कि आने वाले वक्त में नए वोटर्स की संख्या और बढ़ सकती है।

नुक्कड़ नाटकों पर नजर

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा। पब्लिक रूट, किसी चौराहों व गलियों में किसी भी प्रकार की बैठक या नुक्कड़ नाटक आदि आयोजित नहीं किए जाएंगे। इन पर नजर रखने के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है, जो डेली की डेली रिपोर्ट तैयार करेंगी।

तो केस दर्ज किया जाएगा

यदि कोई भी व्यक्ति या उम्मीदवार भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई करते हुये मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो जिला प्रशासन हमेशा आपकी समस्या समाधान करने को तत्पर रहेगा।