मुंबई (पीटीआई)। आने वाले सप्ताह में तिमाही नतीजों की वजह से बाजार में तेजी के बावजूद आईटी शेयरों में करेक्शन देखने को मिला। निवेशक तिमाही रिजल्ट को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं। शुक्रवार की गिरावट के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 63.72 अंक या 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,344.17 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडेक्स 353.04 अंक या 0.54 प्रतिशत उछल कर 65,633.49 अंक के स्तर को छूकर लौट आया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 24.10 अंक या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,355.90 अंक के स्तर पर जा पहुंचा।

टाइटन टॉप लूजर, रिलायंस टॉप गेनर
सेंसेक्स पैक में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर रहा इसका शेयर सबसे ज्यादा 3.78 प्रतिशत तक उछल कर बंद हुआ। इसके बाद टाटा स्टील, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी और टाइटन, एचसीएल टेक्नोलॉजी, पावरग्रिड, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक और नेस्ले मुनाफावसूली के दबाव में आकर टूट गए तथा नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।

लगातार हो रहा विदेशी निवेश
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय शेयर बाजारों में लगातार खरीदारी कर रहे हैं। शुक्रवार को एफआईआई ने 790.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा कमजोरी रही लेकिन इंडेक्स किसी तरह मामूली बढ़त बनाने में कामयाब रहे। इसमें हैवीवेट शेयरों में जबरदस्त खरीद से सपोर्ट मिला। आईटी शेयरों में बिकवाली की वजह से बाजार में कमजोरी दिखी। निवेशकों का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आईटी सेक्टर के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहेंगे। विनोद ने कहा कि यूएस मार्केट भी फेवरेबल नहीं है। सीपीआई बेस्ड महंगाई में कमी के बावजूद ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से निवेशकों में चिंता है।

कच्चा तेल रहा 77.84 डॉलर प्रति बैरल
एशियाई शेयर बाजारों में शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए जबकि सियोल और टोक्यो के शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन कारोबारी सौदे पॉजिटिव ट्रेंड के साथ किए गए। शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.80 प्रतिशत फिसल कर 77.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk