मुंबई (पीटीआई)। ब्याज दरों में और तेजी की आशंका के बीच प्रमुख शेयर इंडेक्स सोमवार को शुरुआती बढ़त को कायम नहीं रख पाए और लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। एनर्जी और बैंकिंग शेयरों में गिरावट के कारण सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती बढ़त लेकर आधा प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। लगातार दूसरे कारोबारी सेशन में सेंसेक्स 311.03 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 60,691.54 पर बंद हुआ। इंडेक्स 61,112.84 के उच्च स्तर पर खुला और 290 अंकों चढ़कर दिन उच्च स्तर 61,290.19 पर जा पहुंचा।
हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और कोटक बैंक में बिकवाली से इंडेक्स 60,607.02 के निचले स्तर तक आ गया। लगातार 30 शेयरों की गिरावट और 20 शेयरों में बढ़त के चलते एनएसई निफ्टी 99.60 अंक यानी 0.56 फीसदी गिरकर 17,844.60 पर आ गया।

इन्होंने मारी बाजी

सेंसेक्स में मारुति, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख पिछड़े हुए थे। जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारती एयरटेल प्रमुख बाजी मारने वालों में से रहे।

अमेरिकी बाजार में मिलाजुला असर

एशियाई बाजारों में, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और चीन पाॅजिटिव रहे। यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार में शुक्रवार को मिलाजुला असर रहा।

कच्चा तेल 0.95 फीसदी चढ़ा

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.95 प्रतिशत चढ़कर 83.79 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 624.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Business News inextlive from Business News Desk