मुंबई (पीटीआई)। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक के मिनट जारी होने से पहले, निवेशकों के सतर्क रहने के कारण मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 18.82 अंक यानी 0.03 फीसद की गिरावट के साथ 60,672.72 पर रहा। दिन के कारोबार में 60,583.72 के निचले स्तर और 60,976.59 के हाई पर रहा। एनएसई 17.90 अंक यानी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 17,826.70 पर बंद हुआ।

टाटा मोटर्स पिछड़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज का अच्छा परफाॅर्मेंस

सेंसेक्स पैक से Tata Motors, Sun Pharma, Wipro, Tata Consultancy Services, UltraTech Cement, Tech Mahindra, Bajaj Finserv, HCL Technologies, Infosys and IndusInd Bank पिछडे़ रहे। जबकि NTPC, Power Grid, Reliance Industries, Tata Steel, HDFC and HDFC Bank का परफाॅर्मेंस शानदार रहा। अच्छी शुरुआत के बावजूद ग्लोबल संकेतों की वजह से निवेशकों के सेंटीमेंट गड़बड़ा गए।

बाजार की नजरें यूएस फेड मीटिंग्स की मिनटों पर

Geojit Financial Services के रिसर्च हेड विनोद नायर के मुताबिक, महंगाई की चिंताओं के बीच बाजार की नजरें बुधवार को आने वाले यूएस फेड मीटिंग्स की मिनटों पर टिकी हुई हैं। ताकि माॅनेटरी पाॅलिसी को सख्त किया जा सके।

यूएस के बाजार रहे बंद

एशियाई बाजारों में साउथ कोरिया और चाइना हरे निशान पर बंद हुए। जबकि हाॅन्गकांग और जापान निचले बंद हुए। दिन में यूरोपियन इक्विटी मार्केट नीचे कारोबार कर रहे थे। सोमवार को यूएस मार्केट Presidents Day होने के चलते बंद रहे।

कच्चा तेल 1.50 फीसदी गिरा

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.50 फीसदी गिरकर 82.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी एफपीआई ने सोमवार को 158.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Business News inextlive from Business News Desk