कैलाश सत्यार्थी को मिला नोबेल पुरुस्कार
फेमस इंडियन चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट कैलाश सत्यार्थी को नोबेल प्राइज कमेटी ने नोबेल पीस प्राइज से नवाजा है. नोबेल प्राइज कमेटी ने 2014 का पीस प्राइज कैलाश सत्यार्थी और मलाला युसुफजेई को सयुंक्त रूप से दिया है. कैलाश सत्यार्थी के साथ इस प्राइज के लिए एडवर्ड स्नोडेन, चेलेसा मैनिंग, धर्मगुरु पोप और ब्लादिमीर पुतिन भी संघर्ष कर रहे हैं. इस मौके पर कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि पीस प्राइज ने हमारे द्वारा बच्चों के अधिकारों को सुरक्षित रखने के संघर्ष को पहचान दी है. इससे पहले यह पुरुस्कार मदर टेरेसा को मिला था.

जानिए कैसे काम करती है कैलाश सत्‍यार्थी का बचपन बचाओ आंदोलन
आखिर कौन हैं कैलाश सत्यार्थी

सामाजिक सेवा में लगे लोगों के लिए कैलाश सत्यार्थी कोई नया नाम नही है. 11 जनवरी 1954 को पैदा हुए कैलाश सत्यार्थी ने बालश्रम के खिलाफ अपना आंदोलन वर्ष 1980 में लिया था. आंदोलन को शुरू करने से पहले कैलाश भोपाल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ा रहे थे. इसके बाद कैलाश सत्यार्थी ने समाज के हित में काम करने का फैसला किया. इसके बाद सत्यार्थी बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए बचपन बचाओ आंदोलन नामक संस्था की स्थापना की. वर्तमान में यह संस्था अपने प्रयासों से बच्चों के अधिकारों की रक्षा कर रही है. इसके साथ ही संस्था ने अब तक 80 हजार बच्चों को बाल श्रम से आजाद कराया है.

जानिए कैसे काम करती है कैलाश सत्‍यार्थी का बचपन बचाओ आंदोलन

कैसे काम करती है बचपन बचाओ आंदोलन

बचपन बचाओ आंदोलन का उद्देश्य एक ऐसे समाज का निमार्ण करना है जहां हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन मिले और किसी भी तरह के शोषण से मुक्त रखा जा सके. इसके लिए संस्था कई तरह के पब्लिक अवेयरनेस कैंपेन, एक्टिविटीज और राइड्स रन करती है जिनसे बालश्रम से जुड़ी समस्याओं से लोगों को अवेयर कराया जा सके. इसके साथ ही संस्था चाइल्ड फ्रेंडली विलेज नामक प्रोग्राम भी रन करती है. इस प्रोग्राम के तहत उन गांवों को बाल मित्र ग्राम की संज्ञा दी जाती है जहां पर बालश्रम पूरी तरह से खत्म किया जा चुका है. इसके साथ ही सभी बच्चों का स्थानीय स्कूल का इनरोलमेंट हो एवं बाल पंचायत से सीधा संपर्क हो. संस्था के इस मॉडल को बालश्रम और चाइल्ड ट्रेफिकिंग को दूर करने में काफी मददगार माना गया है. बच्चों की रक्षा करने के निए बचपन बचाओ आंदोलन की टीम भारतीय कानूनों के अनुसार अपने कैंपेन डिजाइन करती है. बालश्रम से छुड़ाए गए बच्चों के रिहेबिलिटेशन के लिए संस्था राज्य सरकार की योजनाओं के साथ काम करती है.

जानिए कैसे काम करती है कैलाश सत्‍यार्थी का बचपन बचाओ आंदोलन
बचपन बचाओ आंदोलन के अचीवमेंट

कैलाश सत्यार्थी की संस्था ने भारत में 180 संसद सदस्यों के साथ मिलकर साल 2001 में 15000 किलोमीटर लंबा मार्च किया. इस मार्च के फलस्वरूप भारत सरकार ने बच्चों को राइट ऑफ फ्री और कंपलसरी एजुकेशन दिया.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk