- कोचिंग इंस्टीट्यूट्स चला रहे हैं रेग्युलर मॉक टेस्ट सीरिज

- नया कुछ भी न पढ़ें, प्रीवियस ईयर के पेपर को करें सॉल्व

- मेंस में 1.5 लाख स्टूडेंट्स ने किया है क्वालिफाई

patna@inext.co.in

PATNA: देश के 20 आईआईटी एवं आईएसएम में एडमिशन के लिए 24 मई को जेईई एडवांस का एग्जाम होगा. इसमें सफल होने के लिए सेट का प्रैक्टिस करें, मॉक टेस्ट ज्वाइन करें. करीब दस हजार सीटें हैं. एग्जाम में 1.5 लाख स्टूडेंट्स ने जेईई मेंस क्वालिफाई किया है. इन स्टूडेंट्स को एडवांस में रजिस्ट्रेशन का मौका मिला. इनमें से करीब 25 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया. 1.25 लाख स्टूडेंट्स ने एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जो एडवांस के एग्जाम में हिस्सा लेंगे. एडवांस व प्लस टू के रिजल्ट रेशियो को मिलाकर आईआईटी का मैरिट लिस्ट निकाला जाएगा. एडवांस व प्लस टू के रिजल्ट का रेसियो 60:40 होगा. प्लस टू का रिजल्ट परसेंटाइल टॉपर्स के मा‌र्क्स के आधार पर तय होता है.

महत्वपूर्ण तिथियां

जेईई एडवांस एग्जाम डेट- 24 मई

आंसर ऑनलाइन होने की डेट-3 से 5 जून

सुधार के बाद अंतिम आंसर की डेट- 8 जून

रिजल्ट जारी होने की डेट-18 जून

18 जून -जेईई एडवांस एग्जाम का ऑल इंडिया रैंक लिस्ट होगा

24 जून - जेईई मेंस की कॉमन मेरिट लिस्ट (सीएमएल)

25 जून से 29 जून -स्टूडेंट्स अपनी च्वॉइस भर सकेंगे

एक जुलाई -फ‌र्स्ट लिस्ट जारी होगा

दो से छह जुलाई-आवंटित सीटों पर एडमिशन का मौका मिलेगा

सात जुलाई - सेकेंड लिस्ट जारी किया जाएगा

23 जुलाई -सभी आईआईटी में सत्र शुरू हो जाएगा

Expert tips

- पिछले एडवांस का क्वेश्चन हल करें.

- सेट का प्रैक्टिस करें.

- मॉक टेस्ट ज्वाइन करें.

- स्ट्रांग चैप्टर पर फोकस करें.

- फॉर्मूला का रिवीजन करें.

- सिलेबस को समझें.

- एडवांस का सिलेबस जेईई से कम होता है.

- एडवांस पैटर्न को माइंड में फीड करें.

- आईआईटी के पुराने व नए पैटर्न के पुराने क्वेश्चन पेपर से मॉक टेस्ट करें.

- अच्छे इंस्टीट्यूट्स के मॉक टेस्ट सीरिज ज्वाइन करें.

- कोई कन्फ्यूजन होने पर टीचर्स से कंसल्ट करें.

- फॉर्मूला रिवाइज करें.

क्8 जून को आएगा रिजल्ट

जेईई मेन एग्जाम सीबीएसई लेता है, जबकि जेईई एडवांस एग्जाम आईआईटी आयोजित करती है. एडवांस एग्जाम ख्ब् मई को होगा. दो पेपर, पेपर-क् और पेपर-ख् का एग्जाम दो सीटिंग में होगा. दोनों सीटिंग का एग्जाम तीन-तीन घंटे का होगा. फ् जून को ओआरएस इमेज डिस्प्ले किया जाएगा. 8 जून को एडवांस आंसर-की जारी किया जाएगा. क्8 जून को जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी होगा.

क्या है जेईई मेन और एडवांस

आईआईटी में एंट्रेंस की प्रक्रिया ख्0क्फ् से लागू है. ख्0क्ख् में जेईई को दो भागों-मेन और एडवांस में आयोजित करने का फैसला लिया गया. आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस के साथ प्लस टू के मा‌र्क्स भी काफी मायने रखता है. कंट्री के अलग-अलग बोर्ड में टॉपर्स के मा‌र्क्स के आधार पर परसेंटाइल तय होता है. एडवांस के रिजल्ट के साथ प्लस टू के मा‌र्क्स को मिला का मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है.