माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के खिलाफ कोर्ट जाएंगे अभ्यर्थी

शारीरिक शिक्षा की तीन बार व संस्कृत की दो बार बदली उत्तर कुंजी

उत्तर कुंजियां बदलती रहीं फिर भी अभ्यर्थियों को सही जवाब नहीं मिला। सवाल एक-दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक हैं। बार-बार आपत्ति दर्ज कराने के बाद भी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने उत्तर कुंजी तो बदली लेकिन जवाब नहीं। नतीजा तमाम छात्रों को नुकसान उठाना पड़ गया। इसके खिलाफ अब उन्होंने कोर्ट जाने का मन बना लिया है।

टीजीटी के रिजल्ट का मामला

पहले 12 मई, फिर 29 अगस्त और अंत में 30 दिसंबर 2016 को शारीरिक शिक्षा के स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) की संशोधित उत्तरकुंजी जारी हुई है, लेकिन इसके बाद भी सवालों के उत्तर नहीं बदले जा सके। चयन बोर्ड में वैसे तो 2013 के प्रवक्ता के बाद अब टीजीटी के रिजल्ट जारी हो रहे हैं, लेकिन जो परिणाम पहले जारी हो चुके हैं वह अब तक सवालों के घेरे में है। टीजीटी शारीरिक शिक्षा का परिणाम आने के बाद 2015 में ही आंसर शीट जारी हुई। इसके कई सवालों के उत्तर से अभ्यर्थी सहमत नहीं है। प्रतियोगियों का कहना है कि इन सवालों का उत्तर बदलने के लिए आपत्तियां दी थी, लेकिन चयन बोर्ड ने उन्हें न बदलकर अन्य सवालों के उत्तरों में हेरफेर किया है। टीजीटी-पीजीटी प्रतियोगी मोर्चा के ¨रकू सिंह ने सोमवार को चयन बोर्ड अध्यक्ष को फिर से परिणाम की गल्तियों की ओर इंगित कराया है। चयन बोर्ड अध्यक्ष का कहना है कि तीन विशेषज्ञों की राय लेकर इस बार उत्तर कुंजी जारी की गई है, अब इसमें कोई संशोधन नहीं होगा। ऐसे में प्रतियोगी नये सिरे से हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं। चयन बोर्ड ने तीन दिन पहले टीजीटी 2013 संस्कृत विषय का भी संशोधित परिणाम जारी किया है, लेकिन उत्तर दुरुस्त करने में यहां भी अफसर व कर्मचारी चूक गए हैं। बुकलेट सीरीज सी का 28 नंबर का प्रश्न का उत्तर बदला गया है, लेकिन यही प्रश्न बुकलेट सीरीज बी के 95वें नंबर पर भी है, लेकिन उसके उत्तर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह प्रकरण चयन बोर्ड के संज्ञान में आते ही हड़कंप मचा है और संशोधित परिणाम जारी करने की तैयारी है।

इन सवालों पर है आपत्ति

बुकलेट सीरीज बी का प्रश्न संख्या 43 में राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड की नगद पुरस्कार राशि क्या है

अभ्यर्थी, सही उत्तर साढ़े सात लाख रुपये है

चयन बोर्ड, सही जवाब पांच लाख रुपये है

प्रश्न संख्या 44 में हॉकी का खेल खेलने की कुल समयावधि क्या है

अथ्यर्थी, 74 मिनट

चयन बोर्ड, 75 मिनट

प्रश्न संख्या 18 में बॉस्केट बॉल का भार क्या है

अभ्यर्थी, 625 ग्राम

चयन बोर्ड, 624 ग्राम

प्रश्न संख्या 47 में सीखना कौन सी प्रक्रिया है

अभ्यर्थी, व्यावहारिक प्रक्रिया

चयन बोर्ड, मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया

प्रश्न संख्या 66 में हॉकी स्टिक का वजन कितना होता है

अभ्यर्थी, 28 औंस

चयन बोर्ड, 26 औंस

(नोट: आपत्ति टीजीटी फिजिकल एजुकेशन के रिजल्ट पर की गई है)