जमकर हुआ हंगामा, पुलिस ने पहुंचकर शांत कराया मामला

जांच कराकर संशोधित मेरिट लिस्ट व नियुक्ति पत्र जारी करने का आश्वासन

PRATAPGARH: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सहायक शिक्षक भर्ती में हुई धांधली के विरोध में बीएसए कार्यालय में जमकर हंगामा किया। धांधली में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की मांग की। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों को मशक्कत से शांत कराया।

गड़बड़ी से कराया अवगत

इसके पूर्व विद्यार्थी परिषद ने जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से चयन प्रक्रिया में हुई गड़बडि़यों से अवगत कराया था। इस पर जिलाधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया था। सोमवार को अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक मनोज यादव के नेतृत्व में बीएसए का घेराव कर मामले से अवगत कराया। इस पर बीएसए ने कहा कि चयन प्रक्रिया में जो गड़बडि़यां हुई है उसकी जांच कराकर संशोधित मेरिट लिस्ट एवं नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। उधर हंगामे की खबर पाकर एसडीएम सदर जेपी मिश्र पहुंच गए और बीएसए एंव संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर सदर तहसील संयोजक रंजीत सिंगा, रानीगंज संदीप पांडेय, अनिकेत तिवारी, सचिन शुक्ल, अमन त्रिपाठी, अमरमणि मिश्र, पंकज प्रभात आदि मौजूद रहे।