चलाया अभियान
ये बातें कहीं को-ऑपरेटिव कॉलेज में बॉटनी डिपार्टमेंट के डॉ ब्रजेश कुमार ने। वे वल्र्ड इंवॉयरमेंट डे पर एनएसएस यूनिट द्वारा ऑर्गेनाइज अवेयरनेस प्रोग्राम में बोल रहे थे। इस दौरान एनएसएस वॉलिंटीयर द्वारा साफ-सफाई अभियान चलाया गया। प्रोग्राम को ऑर्गेनाइज किया था एनएसएस के सीनियर वॉलिंटीयर विभूति भूषण झा ने। वल्र्ड इंवॉयरमेंट डे पर साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस यूनिट द्वारा रैली निकाली गई। इस रैली का मकसद लोगों में एनवायरमेंट के प्रति अवेयरनेस फैलाना था। इस मौके पर कॉलेज के एनएसएस ऑफिसर डॉ अकील अहमद ने कहा कि एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते सभी की ड्यूटी है कि वे इंवायरमेंट को सही रखने का काम डेली करें। रैली को एग्जामिनेशन कंट्रोलर मो। रेयाज अहमद ने झंडा दिखाकर रवाना किया। रैली में केयू के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ सुनीत कुमार, डॉ बीएन त्रिपाठी, डॉ आफताब आलम अंसारी, डॉ तनवीर काजमी, डॉ अनवर शहाब, डॉ फिरोज इब्राहिमी और वॉलिंटीयर में अमन, रोहित, रौशन, नौशीन, नाज, सीमा, अनामिका और नेहा शामिल हुए।

इंवॉयरमेंट को सही रखना सभी की जिम्मेवारी
इंवॉयरमेंट डे के मौके पर साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेन में भी प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया गया। इस मौके पर कॉलेज के एनएसएस यूनिट द्वारा रैली निकाली गई। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ कनकलता, और एनएसएस ऑफिसर डॉ रमा सुब्रह्मण्यम ने एनवायरमेंट के प्रति स्टूडेंट्स को अवेयर रहने की सलाह दी। इस मौके पर डॉ निर्मला शुक्ला, रंजना दत्ता और काफी संख्या में स्टूडेंट्स प्रेजेंंट थीं।

एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते सभी की ड्यूटी है कि वे इंवायरमेंट सही रखने का काम डेली करें।
-डॉ अकील अहमद, एनएसएस ऑफिसर

Report by: amit.choudhary@inext.co.in