रिश्ते में थी कड़वाहट
सुनंदा पुष्कर के भाई अशोक कुमार ने अपनी बहन की हत्या की आशंका जताते हुये सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है. इसके साथ ही अशोक ने सुनंदा की मौत में शशि थरूर का हाथ होने की भी आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि सुनंदा, शशि थरूर के पाकिस्तानी पत्रकार से रिश्ते के चलते काफी परेशान थी. वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस कमिश्नर का कहना है कि सुनंदा की मौत सामान्य थी. उन्होंने कहा कि सुनंदा पुष्कर के मौत के सबूत निर्णायक नहीं हैं और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

विसरा रिपोर्ट में जहर का खुलासा
आपको बताते चलें कि सुनंदा की विसरा रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत जहर से हुई थी. अब ऐसे में मामला हत्या का नजर आता है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि वह इस मामले के सच को उजागर करने के लिये हर संभव प्रयास करेगी. वहीं बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सुनंदा के गाल पर अंगूठे के गहरे निशान थे. जिसे देखने से साफ प्रतीत होता है कि किसी ने उनके गालों को दबाकर मुंह में जहर डालने की कोशिश की हो. स्वामी ने भी इस मामले की CBI जांच कराने की मांग की थी.

दोबारा हुई थी जांच
एम्स मेडिकल बोर्ड की ओर से गठित टीम की जांच के मुताबिक तीन डॉक्टरों की टीम ने सुरक्षित विसरा की दोबारा जांच के बाद सुनंदा के शरीर में जहर के अंश के मौजूद होने की पुष्टि की है, लेकिन जहर के प्रकार का खुलासा अभी भी नहीं हो सका है. एम्स मेडिकल बोर्ड ने ये रिपोर्ट 27 सितंबर को तैयार की और 30 सितंबर को सरोजनी नगर थाने में सौंप दी. वहीं दूसरी ओर एम्स मेडिकल बोर्ड ने ये भी सिफारिश की है कि जिस बेडशीट और कालीन पर सुनंदा के मृत शरीर को रखा गया था, उसको भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाना चाहिए. उधर, एम्स की रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि सुनंदा सेहतमंद थी और उनके दिल, किडनी, लीवर और फेफड़े में किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं थी. इसको ध्यान में रखते में हुए दो बातें साफ हो जाती हैं कि न ही तो उन्होंने किसी तरह की कोई दवा ली होगी जिसके रिएक्ट होने की बात उठ सके और न ही तो किसी शारीरिक तकलीफ के कारण्ा उनकी जान गई.

Hindi News from India News Desk


National News inextlive from India News Desk