कानपुर। ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'सुपर 30' मूवी लवर्स को काफी पसंद आ रही है। इसके चलते बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है और 13 दिन में इसने 110 करोड़ के आसपास कमा लिए हैं।'सुपर 30' को देश के पांच राज्यों  बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और दिल्ली में टैक्स फ्री डिक्लेयर कर दिया गया है।



सौ करोड़ क्लब में एंट्री
वैसे तो 'सुपर 30' ने पहले हफ्ते में ही 75.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। दूसरा वीकेंड खत्म होते होते नजर आने लगा था कि फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है।ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 4.52 करोड़ रुपये, शनिवार को 8.53 करोड़ रुपये और रविवार को 11.68 करोड़ रुपये कमाए थे।इसके बाद 'सुपर 30' ने इस सोमवार को 3.60 करोड़ रुपए और मंगलवार को 3.34 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, यानि कमाई 107 करोड़ के करीब हो गई। 13वें दिन बुधवार यानी 24 जुलाई को इसके 2 से 3 करोड़ रुपए कमाने का अनुमान है, मतलब 110 करोड़ रुपए, हांलाकि कन्फर्म आंकड़े नहीं आये हैं।



दिल्ली में टैक्स फ्री
फिल्म 'सुपर 30' अब तक पांच राज्यों ने टैक्स फ्री हो चुकी है। फिल्म को बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के बाद अब गुजरात और दिल्ली की सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया है। मंगलवार को गुजरात के सीएम विजय रुपाणी  और बुधवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की इजाजत दे दी। 5 राज्यों में फिल्म के टैक्स फ्री होने से 'सुपर 30' की कास्ट और क्रू काफी खुश हैं। फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे ऋतिक रोशन ने तो ट्वीट करके मनीष सिसोदिया का शुक्रिया भी अदा किया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk