मुंबई (पीटीआई)/(एएनआई)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी ड्रग्स की जांच के मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के ठिकानों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने कहा, राजपूत के घर के मैनेजर मिरांडा और शोविक दोनों को सुबह-सुबह शुरू हुए छापे के दौरान जांच में शामिल होने के लिए समन सौंपा गया था। एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि छापे के दौरान मीडिया की काफी मौजूदगी थी, दोनों ने कहा कि वे एनसीआर टीम के साथ आएंगे।

पूछताछ के लिए ले गए साथ में
अधिकारी ने कहा कि उन्हें एनसीबी की खोज टीम द्वारा ले जाया जा रहा है और उनसे पूछताछ की जाएगी। एनसीबी ने अब तक इस मामले में महाराष्ट्र की राजधानी में सक्रिय दो कथित ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। ED ने रिया के दो मोबाइल फोनों के क्लोनिंग के बाद एक रिपोर्ट तैयार की थी जिसके बाद ड्रग्स एंगल से जांच शुरु हुई। एजेंसी ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

एनडीपीएस एक्ट की धारा 67 के तहत नोटिस
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अभिनेता रिया चक्रवर्ती के भाई शविक चक्रवर्ती और उनके सहयोगी सैमुअल मिरांडा को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांस (NDPS) अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया है और उनसे पूछा है जांच में शामिल होना। एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े एक मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत शोइक और मिरांडा के घरों में तलाशी ली। दोनों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 67 के तहत नोटिस जारी किए गए।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk