संसद में हुआ हंगामा
स्विट्जरलैंड की संसद में न्यूड सेल्फी पर एक बार फिर जोरदार हंगामा हुआ. देश की बादेन नगरपालिका के मेयर गेरी मूलर को संसद की कार्यवाही के दौरान एक्स गर्लफ्रेंड को अपनी न्यूड सेल्फी मोबाइल फोन के जरिये भेजता पाया गया, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीन नेशनल पार्टी के सदस्य मूलर पर काम के दौरान सेक्स चैट साइट पर महिला को अश्लील संदेश भेजने का भी आरोप है.

मैने नहीं तोड़ा नियम
उप-मेयर मार्कस श्नीडर ने मेयर के रूप में मूलर के सभी अधिकार ले लिए हैं. इससे पहले स्विट्जरलैंड की संसद की सचिव एडलिन लैफोइन को राजधानी बर्न स्थित फेडरल हाउस से कई बार न्यूड सेल्फी और अश्लील फोटो भेजते पाया गया था. एडलिन ने हालांकि कहा कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा है, क्योंकि फोटो ट्वीट करना उनकी पर्सनल लाइफ का हिस्सा है. हालांकि बाद में उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk