ब्रिस्बेन में हैं खिलाड़ी
गौरतलब है कि इंडियन क्रिकेट टीम चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है. हालांकि पहला मैच एडिलेड में संपन्न हो चुका है, लेकिन दूसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में बुधवार से शुरू होगा. वहीं दूसरी ओर एक बंदूकधारी व्यक्ति ने सिडनी के एक चर्चित कैफे में कई लोगों को बंधक बनाने से खिलाडि़यों की सुरक्षा को और मजबूत कर दिया गया है. आपको बताते चलें कि कैफे में हुई यह घटना किसी आतंकवादी गतिविधि की ओर इशारा कर रह है. इस कैफे की खिड़की से एक इस्लामिक झंडा भी लहराता दिखाई दिया था, जिस पर अरबी भाषा में कुछ लिखा था. हालांकि BCCI सचिव  पटेल ने कहा कि हमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि अतिरिक्त पुलिसबल को इंडियन टीम के साथ तैनात कर दिया गया है. हम सीए द्वारा किए गए इंतजाम से संतुष्ट हैं. फिलहाल सभी प्लेयर्स ब्रिस्बेन में हैं, जहां सब कुछ सामान्य है.

विदेश मंत्रालय द्वारा सुरक्षा की पुष्टि
छह जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट पर इस घटना के असर के बारे में पटेल ने कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. अभी दूसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में होना है. सिडनी टेस्ट के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. हमें यकीन है कि सीए क्रिकेटरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगा. हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन का कहना है कि, 'इंडियन क्रिकेट टीम राष्ट्रीय धरोहर है और इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. हम ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के संपर्क में हैं, जिन्होंने हमें पुष्टि की है कि टीम की सुरक्षा में इजाफा किया गया है.'

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk