टी-20 वर्ल्डकप के दौरान हास्टल वार्डन से भिड़े छात्र

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार में स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय में पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर के नौ विद्यार्थियों और एक हॉस्टल वार्डन को पिछले सप्ताह टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-वेस्ट इंडीज के बीच मैच को लेकर छात्रावास के मेस में हुए झगड़े के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मेवाड़ विश्वविद्यालय के मीडिया अधिकारी हरीश गुरनानी ने गुरुवार को बताया कि संस्थान ने इन नौ छात्रों को निलंबित कर दिया है। ये छात्र सोमवार को जमानत पर रिहा किए गए। इनके साथ ही उन सात छात्रों को भी रिहा कर दिया गया जिन्हें 31 मार्च को विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

छात्रों पर की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई

हरीश गुरनानी ने बताया 16 छात्रों को 25 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया है। आरोपी छात्रों ने भारत-वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट मैच के बाद छात्रावास में उत्पात मचाया और आपस में हुए झगड़े में एक छात्र घायल हो गया। पुलिस ने घटना के संबंध में नौ विद्यार्थियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि सभी छात्रों को सोमवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया जिसके बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। गुरनानी के अनुसार निलम्बित छात्र स्नातक स्तर के है। उन्हें उनके संरक्षकों के साथ 25 अप्रैल को उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

National News inextlive from India News Desk