पिछले साल के मुकाबले इस बार पास परसेंटेज अधिक रहा. 88.1 परसेंट स्टूडेंट्स ने एग्जाम में सफलता हासिल की है. पिछली बार पास परसेंटेज 86.7 रहा था.

रिजल्ट में इस बार नामक्कल डिस्ट्रिक्ट छाया हुआ है. यहां के दो स्टूडेंट्स ने मेरिट में पहले दो स्थानों पर कब्जा जमाया है. दोनों टॉपर यहीं के हैं. जयसूर्या एस विद्या विकास एमएचएसएस, वी पट्टी व अभिनेष एस ग्रीनपार्क एमएचएसएस ने 1189 अंकों के साथ टॉप किया है. सेकेंड पोजीशन पर नामक्कल के पलनीराज होसुर के एस, अकल्या आर रहे. 

थर्ड पोजीशन पर नौ स्टूडेंट्स हैं. इनमें से चार नामक्कल के हैं. कलैवाणी ई, विष्णु वर्धन वी,  कनमणि एके और मनोथिनी यू. राजेश्वरी एनजी, मेलुर, रवीना के, कृष्णगिरी, निवेदिता एएस, सेलायुर, पूजा एस कुमार, पोरूर और मुत्थुमनिकनंदन एस, आवडी.

नामक्कल डिस्ट्रिक्ट के स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट में छाए हुए हैं. स्टेट टॉपर समेत टॉप तीन में डिस्ट्रिक्ट के छह स्टूडेंट्स हैं. जयसूर्या एस विद्या विकास, अभिनेष एस व वी पट्टी ने 1189 मार्क्स के साथ टॉप किया है. सेकेंड पोजीशन पर नामक्कल के पलनीराज और होसुर के एस. अकल्या आर 1188 मार्क्स के साथ हैं. 

थर्ड पोजीशन पर नौ स्टूडेंट्स हैं. इनमें से चार नामक्कल के हैं. कलैवाणी ई, विष्णु वर्धन वी,  कनमणि एके और मनोथिनी यू. इनके अलावा राजेश्वरी एनजी, मेलुर, रवीना के, कृष्णगिरी, निवेदिता एएस, सेलायुर, पूजा एस कुमार, पोरूर और मुत्थुमनिकनंदन एस, आवडी ने भी 1187 मार्क्स हासिल किए हैं. 

अपना रिजलट देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

National News inextlive from India News Desk