ऐसी है जानकारी
दरसअल फतवे में कहा गया है कि पतंजलि के उत्पादों को बनाने में गोमूत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है और गोमूत्र को इस्लाम में हराम माना जाता है। तमिलनाडु के तौहीद जमात (टीएनटीजे) ने पतंजलि के कॉस्मेटिक्स, दवाओं और अन्य कई फूड प्रोडक्ट्स के खिलाफ फतवा जारी किया है। इन्होंने इस बारे में प्रेस रिलीज को जारी करते हुए बताया है कि सभी मुसलमानों को पतंजलि प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचना चाहिए।

ये हैं संबंधित प्रोडक्ट्स
उन्होंने लिखा कि जानकारी न होने के कारण कई लोग इन प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर लेते हैं। अब उनको इन प्रोडक्ट्स को लेकर सावधानी बरतनी होगी। गौरतलब है कि पतंजलि आयुर्वेद साबुन, शैम्पू, पेस्ट, मंजन, स्किन क्रीम, बिस्किट, घी, जूस, शहद, आटा, कुकिंग ऑयल, मसाला, शक्कर, आटा नूडल्स समेत कुल 350 प्रोड्क्ट्स बनाती है।

FSSAI से नहीं ली मंजूरी
इस क्रम में नूडल्स के बाजार को भी एक और बड़ा झटका लग सकता है। बीते दिनों मैगी पर छिड़े बवाल के बाद अब योग गुरु रामदेव की ओर से भी हाल ही में मैगी को लॉन्च किया गया। वही पतंजलि आटा नूडल्स भी इस समय विवादों में घिर गई है। इस बारे में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) का कहना है कि योग गुरु की कंपनी ने नूडल्स लॉन्च करने से पहले इससे संबंधित जरूरी मंजूरी नहीं ली है।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk