नैनो कारों की गिरती सेल है वजह

टाटा मोटर्स ने गुजरात के साणंद में स्थित नैनो प्लांट 35-40 दिनों क के लिए बंद कर दिया है. इस कार की घटती डिमांड की वजह से कंपनी को ऐसा करना पड़ा है. यह खबर बिजनेस न्यूजपेपर इकॉनॉमिक टाइम्स में छपी है. नैनो की मांग कंपनी की उम्मीदों के मुताबिक न होने से उसका स्टोर बड़ा होता चला गया. सैकड़ों गाड़ियां यहां के अहाते में खड़ी हैं. इसलिए कंपनी ने फैसला लिया कि वह इस महीने प्रोडक्शन नहीं करेगा.

लोगों की दिलचस्पी घटी नैनो में

इस प्लांट में ढाई लाख नैनौ कारें बन सकती हैं लेकिन पिछले साल महज 21,538 कारें बिकीं. इसलिए कारों का बड़ा जखीरा जमा हो गया. नैनो के सीएनजी वर्जन में भी लोगों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. इससे भी सेल नहीं बढ़ी. कंपनी हर महीने 2,000 से 2,400 कारें हर महीने बना रही थी लेकिन अब पूरे महीने यह प्लांट बंद रहेगा.

कंपनी बता रही प्लांट बंद करने की दूसरी वजहें

कंपनी के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा कि यह प्लांट एनुअल मेंटेनेंस की वजह से बंद हो रहा है. इसमें तीन  से छह हफ्ते लगेंगे. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तरह मेंटेनेंस में इतना वक्त तो नहीं लगता और बात यह नहीं है. प्लांट नैनो की घटती डिमांड और सेल की वजह से ही बंद हो रहा है. 2,000 करोड़ रुपये की लागत से बने इस प्लांट में टाटा मोटर्स अपनी नई कार काइट के उत्पादन की तैयारी कर रही है. इसके अलावा उसकी नई सेडान भी यहीं बनेगी.

Business News inextlive from Business News Desk