यह आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी जीत है.

पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था.

बांग्लादेश में खेले जा रहे आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप में सुपर 10 के अहम मुक़ाबले में वेस्टइंडीज़ ने भारत के सामने जीत के 130 रनों का लक्ष्य रखा था.

वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 129 रन बनाए था.

भारत की दूसरी जीत

ढाका के शेर-ए-बंगाल क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए दो गेंद शेष रहते हुए 130 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी.

भारत ने वेस्टइंडीज़ को सात विकेट से हराया

रोहित शर्मा ने नाबाद 62 रन बनाए जबकि युवराज सिंह ने 10 रन बनाए.

अमित मिश्रा की गेंदबाज़ी ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

उन्होंने दो विकेट लिए और लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ़ द मैच बने.

पाकिस्तान के साथ पिछले मैच में भी उन्हें मैन ऑफ़ द मैच मिला था.

शानदार बल्लेबाज़ी

इससे पहले वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने 33 गेदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 34 रन बनाए.

भारत ने वेस्टइंडीज़ को सात विकेट से हराया

लैंडल सिमंस ने 22 गेंदों पर 27 रन बनाए. वहीं वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान डेरेन सैमी ने सात गेदों पर 11 रन बनाए.

इस तरीक़े से वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम सात विकेट पर निर्धारित 20 ओवर में 6.45 रन प्रति ओवर के औसत 129 रन बना सकी.

वेस्टइंडीज़ ने अच्छी शुरुआत करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को बिना खाता खोले पवेलियन वापस भेज दिया था.

विराट कोहली ने धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए 41 गेदों पर 54 रन बनाए.

भारत ने दो मैंचों में जीत के साथ चार अंक हासिल कर लिए हैं.

 

International News inextlive from World News Desk