patna@inext.co.in

PATNA : पटना में पारा तेजी से बढ़ने लगा है. रविवार को पटना प्रदेश में दिन सबसे गर्म रहा. पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस से अधिक की वृद्धि हुई है. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

14 मार्च तक होगी वृद्धि

मौसम विभाग के अनुसार 14 मार्च तक तापमान में लगातार वृद्धि होगी. गया का अधिकतम तापमान 31.8 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहा. भागलपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहा.

पूर्णिया का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और न्यूनतम 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना सहित प्रदेश के तापमान में अगले चार दिनों में औसत दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि की संभावना है. 14 मार्च के बाद आंशिक रूप से बादल छाने के कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.