दिल्ली में टैम्प्रेचर 47.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हरियाणा और पंजाब में भी में दिन भर लू चली. मैक्िजमम टैम्प्रेचर 45 से 47 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. जबकि हरियाणा के हिसार और पंजाब के फाजिल्का में टैम्प्रेचर 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बठिंडा व अबोहर में 47 डिग्र्री तक पारा चढ़ा. उत्तर प्रदेश भी गर्मी से तप रहा है. बांदा में टैम्प्रेचर सबसे ऊपर 46.8 डिग्री तक पहुंचा. तपते राजस्थान के श्रीगंगानगर में टैम्प्रेचर 48.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पहाड़ों पर लू बही

उधर, पहाड़ों पर तो सुकून गायब हो गया है. यहां भी लू चल रही है. उत्तराखंड की गर्मी के चलते हिमखंड अपनी जगह छोडऩे लगे हैं. स्टेट में अधिकतर स्थानों पर टैम्प्रेचर नॉर्मल से चार या पांच डिग्री ऊपर पहुंच गया है. यहां सबसे ज्यादा टैम्प्रेचर कर्णप्रयाग व रुद्रप्रयाग में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जम्मू में भी गर्मी ने सताया

जम्मू में टैम्प्रेचर 45.8 डिग्री तक पहुंचा जो इस मौसम में सबसे ज्यादा था. श्रीनगर में भी यही हाल रहा और पारा दो साल में सबसे ऊपर 32.2 डिग्री तक पहुंचा. हिमाचल में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति रही.

शिमला में पारा 30 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. ऊना का टैम्प्रेचर 45.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. उच्च पर्वतीय इलाकों में टैम्प्रेचर चार से पांच डिग्री सामान्य से अधिक चल रहा है. जबकि मैदानी भागों में यह नॉर्मल से 6 से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

National News inextlive from India News Desk