क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ : रांची डिवीजन के हटिया-मुरी सेक्शन में नामकुम-टाटीसिलवे के बीच कंस्ट्रक्शन के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इस कारण 14 मई को दस ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनें टाटीसिलवे स्टेशन तक ही आएंगी और वहीं से वापस रवाना की जाएंगी. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रीशिड्यूल भी किया गया है. ऐसे में रांची से और टाटीसिलवे से पैसेंजर्स के लिए रेलवे ने बसें उपलब्ध कराई हैं. ताकि पैसेंजर्स को रांची से टाटीसिलवे जाने और वहां से आने वाले पैसेंजर्स को दिक्कत न हो.

रांची, टाटीसिलवे से चलेगी बसें

रेलवे ने पैसेंजर्स को होने वाली परेशानी को देखते हुए टाटीसिलवे तक शॉर्ट टर्मिनेशन वाली ट्रेनों के लिए कनेक्टिंग बस चलाने का निर्णय लिया है. टाटीसिलवे में 12019 शताब्दी एक्सप्रेस और 12365 जनशताब्दी एक्सप्रेस के पैसेंजर्स के लिए बस लगी रहेंगी. वहीं रांची से शताब्दी में जाने वाले पैसेंजर्स के लिए 11.45 बजे बस रांची स्टेशन से खुलेगी. जबकि 12366 जनशताब्दी के पैसेंजर्स के लिए एक बजे बस रांची स्टेशन से टाटीसिलवे के लिए रवाना होगी.

ये ट्रेनें आज रहेंगी कैंसिल

-63598 आसनसोल-रांची पैसेंजर

-63597 रांची-आसनसोल पैसेंजर

-58033 बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर

-58034 रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर

-68085 गरबेता-रांची मेमू ट्रेन

-68086 रांची-गरबेता मेमू ट्रेन

-13303 धनबाद-रांची एक्सप्रेस

-13320 रांची-देवघर एक्सप्रेस

-58161 हटिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर

58143 टाटानगर-हटिया पैसेंजर

इनका किया गया शॉर्ट टर्मिनेशन

-12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस 14 मई को टाटीसिलवे तक आएगी

-12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 14 मई को टाटीसिलवे से जाएगी

-12019 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस

12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस

ये ट्रेनें देर से खुलेंगी

-13351 धनबाद-अलापूजा एक्सप्रेस 10.30 बजे की बजाय धनबाद से 12 बजे खुलेगी

-12873 हटिया-आनंदविहार एक्सप्रेस 13.40 बजे की बजाय 15.10 बजे खुलेगी

-18309 जम्मूतवी-मुरी संबलपुर एक्सप्रेस संबलपुर से 7.55 बजे की बजाय 9.25 में खुलेगी

-18101 टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 14.50 बजे की बजाय 16.20 बजे टाटानगर से खुलेगी