मिल कर लड़ना पड़ेगा आतंकवाद से

पाकिस्तान के सैना प्रमुख राहिल शरीफ ने एक अंग्रेजी अखबार से वार्ता के दौरान कहा कि नए साल में पाकिस्तान से आतंकवाद का खत्मा कर दिया जाएगा। सेना प्रमुख ने हालांकि इस बात पर भी जोर दिया कि पूरे देश को इस संबंध में सशस्त्र बलों को समर्थन देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद भ्रष्टाचार और अपराध के बीच का एक गठजोड़ है। हमे आतंकवाद को खत्म करने के लिए मिल कर लड़ना पड़ेगा।

नया साल में दोनों देशों में स्थापित होगी शांती

आतंकवाद और वित्तीय भ्रष्टाचार में शामिल तत्वों ने एक दूसरे की मदद करने के लिए घनिष्ठ संबंध विकसित किए।  सेना प्रमुख ने कहा कि इस गठजोड़ के सभी नकारात्मक ताकतों को हराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नया साल दोनों देशों के लिए राष्ट्रीय एकजुटता का वर्ष होगा। यह वर्ष राष्ट्र में शांति और न्याय के जन्म होने का साक्षी बनेगा।

International News inextlive from World News Desk