-बीलपुर स्टेशन यार्ड के समीप हुई घटना, कई ट्रेनों को पीछे की स्टेशनों पर रोका गया

-मौके पर काफी देर तक राजधानी खड़ी रही, इंजन में फंस गए थे मांस के टुकड़े

-रेलवे पुलिस के जवानों ने अवशेष हटवाकर ट्रैक को साफ कराया

बरेली: बिलपुर स्टेशन के पास अप लाइन पर राजधानी एक्सप्रेस सांड़ से टकरा गयी, जिसके अवशेष उसके इंजन में फंस गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजधानी एक्सप्रेस पलटने से बाल-बाल बच गई। बुधवार सुबह 9:30 बजे के करीब लखनऊ से बरेली की ओर राजधानी एक्सप्रेस तीव्र गति से आ रही थी। जैसे ही एक्सप्रेस बिलपुर स्टेशन के यार्ड के पास पहुंची, अचानक ट्रैक पर सांड़ आ गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस पलटने से बाल-बाल बची। सूचना पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल ने जैसे तैसे सांड़ के अवशेष रेलवे ट्रैक से हटाए। इस बीच लगभग 2 घंटे तक रेल संचालन प्रभावित रहा। काफी देर तक एक्सप्रेस वहां खड़ी रही। वहीं अन्य ट्रेनों को पीछे की स्टेशनों पर रोका गया। करीब 2 घंटे बाद रेल यातायात सुचारू हुआ। कई ट्रेनों को 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से कॉशन पर निकाला गया। बेसहारा गोवंश अक्सर रेलवे ट्रैक पर आ जाते हैं। एक दिन पहले भी गोवंश का झुंड झाडि़यों से निकलकर अचानक ट्रैक पर आ गया था। ट्रेन से टकराकर एक गोवंश की मौत हो गई थी। काफी देर तक रेल संचालन प्रभावित हुआ था।

दिखाई समझदारी

अगर लोको पायलट समझदारी से काम न लेता तो बड़ा हादसा हो सकता था। राजधानी एक्सप्रेस पलट सकती थी। जानमाल को नुकसान होता। लोको पायलट की सजगता से बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।