सामने आई ओसामा की डायरी

दुनिया में मोस्ट वांटेड आतंकी रहे ओसामा बिन लादेन की डायरी में से एक ऐसी बात निकल कर सामने आई है जो काफी चौंकाने वाली है. ओसामा ने अपनी डायरी में एक भारतीय भाई का जिक्र किया है जो आर्थिक रूप से उसकी मदद करता था. अमेरिकी एंजेंसियों द्वारा रिलीज की गई लिस्ट में ओसामा ने लिखा है कि एक भारतीय भाई ने मई 2009 में 2,92,400 रुपये की मदद की. इसके बाद जुलाई 2009 में एक बार फिर 3,35,000 रुपये दिए. यहीं नहीं यह भारतीय भाई इतना दयावान था कि उसने पैसे लेने वाले मैसेंजर को 5000 रुपये दिए.

बहनों ने बेच दिए गहने

ओसामा ने अपनी डायरी में कुछ महिलाओं का भी जिक्र किया है जिन्होंने अपने गहने बेचकर जिहाद में योगदान किया. ओसामा ने इन महिलाओं को श्रद्धेय बहनें कहकर संबोधित किया है. खास बात यह है कि अब तक किसी भी भारतीय नागरिक को अलकायदा के फाइनेंसर के रूप में लिस्ट नहीं किया गया है. सऊदी अरब नागरिक महमूद मोहम्ममद बहाजिक को यूएन द्वारा अलकायदा का फाइनेंसर घोषित किया गया है जिसकी मां एक भारतीय नागरिक थीं. इससे संभव है ओसामा में भारतीय भाई के रूप में बहाजिक का जिक्र किया गया हो लेकिन इस बात को सिद्ध करने के लिए अब तक कोई पुख्ता सुबूत नहीं मिले हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk