50 सेकेंड में बेडशीट देगा बिछा
इस oheo bed में एक डिवाइस लगी हुई है जो खराब बिछे चादर को खुद ही ठीक कर देती है। चादर को ठीक करने में इसको मात्र 50 सेकेंड का समय लगता है। चादर बिछाने के इस प्रोसेस के दौरान आपको कुछ करना ही नहीं होगा। ये डिवाइस बिना आपकी मदद के चादर को बिछा देगा। इस स्मार्ट बेड के डिवाइस में दो ऑप्शन होते है। एक होता है ऑटोमैटिक और दूसरा होता है मैनुअल। ऑटोमैटिक ऑप्शन का मतलब होता है कि आपके उठने के तीन सेकेंड बाद ही ये स्मार्ट बेड खुद ही चादर को बिछा लेगा और मैनुअल ऑप्शन में आपको चादर बिछाने के लिए बस एक बटन को दबाना होगा। बता दें कि इस बेड की अपनी ही एक खास बेडशीट होती है। इस वीडियो में देखे इस स्मार्ट बेड के फंक्शन को।



सोशल मीडिया पर खासा चर्चा

वैसे तो ये बेड 2012 में ही बन गया था पर एक बार फिर से ये सोशल मीडीया पर चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोग इस नए आविष्कार की सराहना कर रहें है तो कुछ का कहना है कि ये इंसान को और ज्यादा आलसी बना देगा। हर कोई इस स्मार्ट बेड पर अपना-अपना विचार रख रहें हैं और इस बात की चर्चा सोशल साइटों पर खूब जोरों से है।

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk