- गगहा पुलिस को सूचना देकर घंटों करते रहे इंतजार

- गैराज में घुसे चोरों ने मालिक को लगाई लाखों की चपत

GORAKHPUR: गोरखपुर-वाराणसी हाइवे के अतायर मोड़ पर गैराज में घुसे चोर लाखों रुपए का सामान उठा ले गए। गैराज मालिक के सूचना देने के करीब क्भ् घंटे तक गगहा पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। पीडि़त ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। आरोप है कि गगहा थानेदार की लापरवाही से पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंच रहे। उनकी मनमानी से सीनियर अफसर भी हलकान रहते हैं। कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच विवाद में पुलिस ने एक युवक की थाना में जमकर पिटाई की थी। इस मामले में एसएसपी ने जांच का निर्देश दिया था।

बंद दिया दरवाजा, समेट ले गए सामान

अतायर निवासी लक्ष्मण विश्वकर्मा व्हीकल्स के लिए बॉडी मेकिंग करते हैं। उनके गैराज में बड़ी संख्या में मोटर वाहन खड़े होते हैं। शनिवार की देर शाम गैराज बंद करके कर्मचारी घर चले गए। रात में मौका देखकर घुसे चोरों ने नए ट्रकों से बैट्री, सोलर पैनल, टायर, डीजल सहित तीन लाख से अधिक का सामान चुरा लिया। रविवार की सुबह जब लक्ष्मण अपने गैराज पर पहुंचे तो उनको चोरी की जानकारी हुई। सामान समेटने के बाद चोरों ने गैराज के अगल-बगल के घरों को बाहर से बंद कर दिया था। चोरी की सूचना देने पर पुलिस क्भ् घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। जबकि घटनास्थल थाना से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर है।