किस से करे धोनी उम्मींद

बार- बार विदेशी जमीन पर फेल होती टीम इंडिया इस बार सभी के हत्थे चढ़ गई है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के बॉलर्स को जमकर लताड़ा. द्रविड़ ने टाईम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने एक इंटरवयू में कहा है कि इस समय कोई भी ऐसा बॉलर नहीं जिसे धोनी सही समय पर आकर विकेट लेने की उम्मींद कर सकें. द्रविड़ ने कहा कि किसी भी कप्तान के लिए ये बहुत बड़ी मुश्किल है. उन्होंने कहा कि लगातार विकेट लेने में फेल होते बॉलर्स धोनी के लिए बहुत बड़ी मुश्किल बन गए हैं.

सीनियर्स को सीखाना चहिए जूनियर्स को

द्रविड़ ने इशांत और उमेश यादव को अपनी जिम्मेदारियों का पाठ पढाते हुए कहा कि उन्हें अपने जूनियर्स को सीखाना चाहिए. द्रविड़ ने कहा कि इशांत और उमेश टीम में काफी समय से हैं और दोनो ही एक्सपीरियंसड बॉलर्स हैं. इशांत और उमेश उम्मींद की जा रही थी कि वो टीम इंडिया के यंग बॉलिंग अटैक को मजबूत करेगें और भुवनेश्वर- शमी को गाइड करेंगे. लेकिन यहां उसका उल्टा ही हो रहा है. द्रविड़ ने कहा कि अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे इशांत और उमेश यादव ने सारी जिम्मेदारियां भुवनेश्वर और शमि के कंधों पर डाल दी है. जो कि अभी बड़ा रोल प्ले करने के लिए तैयार नहीं है. द्रविड़ ने कहा कि टीम के पास अच्छे और स्किल्ड बॉलर्स तो है पर अन्डर प्रेशर हो जाने पर वो अपने स्किल को यूटीलाइज नहीं कर पा रहे हैं. द्रविड़ से सवाल पूछा गया कि इस बात का 2015 वलर्ड कप पर कितना असर पड़ेगा, तो उन्होंने जवाब दिया कि ये सब टीम के बॉलर्स की फॉर्म पर डिपेंड करता है. दो- तीन बॉलर्स अगर अपनी लय जल्द पा लेते हैं तो को स्टेबल होने में और वलर्ड कप में अच्छा परफॉर्म करने में मदद मिलेगी.

फ्लॉप औपनिंग एंड रैना शो

द्रविड़ ने शिखर, रोहित और रैना की खराब फॉर्म को भी सीरियस इशु बताया. उन्होंने कहा कि धवन और रोहित लगातार टीम को जरुरत पड़ने पर अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रहें हैं. वहीं सुरेश रैना का परफॉर्मेंस भी लगातार खराब रहा है. जिससे टीम के मीडिल ऑर्डर पर काफी असर पड़ता है. द्रवि़ड़ ने टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा को एक अच्छा विकल्प बताया. उन्होंने कहा कि पुजारा ने कंसिसटेंटली अच्छा परफॉर्म किया है चाहे वो देश में खेले गए मैच हों या ओवरसीज. द्रविड़ ने कहा कि पुजारा वनडे में भी अच्छा परफॉर्म कर सकतें हैं और उन्हें अब मौका देना चाहिए.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk