नई दिल्ली (एएनआई)। World Water Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व जल दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जलशक्ति अभियान 'कैच द रेन' को लॉन्च किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया कि जल जीवन मिशन में महिलाओं की अधिक भागीदारी होगी। आजादी के बाद यह पहली बार है जब किसी सरकार ने जल परीक्षण के लिए इतनी गंभीरता से काम किया है। 4 लाख से अधिक महिलाओं को कोरोना काल के दौरान (वर्षा) जल परीक्षण के लिए प्रशिक्षित किया गया।

'कैच द रेन' जैसे अभियान बहुत महत्वपूर्ण

सिर्फ डेढ़ साल पहले हमारे देश में 19 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से सिर्फ साढ़े 3 करोड़ परिवारों के घर नल से जल आता था। पीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि जल जीवन मिशन के लॉन्च के बाद लगभग 4 करोड़ नए परिवारों को इतने कम समय में नल कनेक्शन मिल गया है । इसलिए 'कैच द रेन' जैसे अभियान बहुत महत्वपूर्ण हैं और सफल होने की आवश्यकता है। सेना के लिए कहा जाता है कि शांति के समय जो सेना जितना पसीना बहाती है, युद्ध के समय खून उतना कम बहता है।

ये नियम पानी पर भी लागू होता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे लगता है कि ये नियम पानी पर भी लागू होता है। अगर हम बारिश के पहले पानी बचाने का काम करते हैं तो अकाल के कारण जो नुकसान होता है वो बच जाएगा। आज जब हम तेज विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं तो ये प्रभावी जल प्रबंधन के बिना संभव ही नहीं है। भारत के विकास का विजन, भारत की आत्मनिर्भरता का विजन, हमारे जल स्रोतों, हमारी जल कनेक्टिविटी पर निर्भर है।

National News inextlive from India News Desk