ट्रेन की छत पर सेल्फी
हाल ही में बीती मई को एक रोमानियाई किशोरी ट्रेन की छत पर सेल्फी खींचने की कोशिश में अपनी जान गवां बैठी। जानकारी के मुताबिक अन्ना उर्सु नाम की (18) वर्षीय युवती अपनी फेसबुक पर पोस्ट करने लिए सेल्फी डालना चाहती थी। इसके लिए वह एक दोस्त के साथ पास के एक रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां पर अन्ना उर्सु सेल्फी लेने के लिए एक ट्रेन की छत पर चढ़ गई। इस दौरान वह ऊपर से गुजर रहीं 27 हजार वॉल्ट की हाईटेंशन लाइन से जोरदार करंट की चपेट में आ गई। जिससे वह आग की लपटों में आ गई और उसकी दोस्त झटके से दूर जा गिर गई। हालांकि इस दौरान एक आदमी ने जान जोखिम में डालकर उसकी मदद की। इसके बाद दोनों युवतियों को पास के एक अस्पताल भेजा गया। जहां पर 50 फीसदी झुलस चुकी अन्ना की जान चली गई।

जानें कैसे सेल्‍फी से हो गई इन 10 लोगों की मौत...

पुल पर सेल्फी
बीते साल 2014 में साउथ स्पेन में एक 23 साल के नर्सिंग स्टूडेंट Sylwia Rajchel की जान इसी सेल्फी के चक्कर में चली गई। वह दक्षिणी स्पेन के मशहूर खूबसूरत Puente de Triana पुल पर सेल्फी ले रहा था। ऐसे में पुल के किनारे सेलफी लेते समय Sylwia Rajchel की बॉडी का बैलेंस कुछ बिगड़ गया और वह फिसल कर नीचे जा गिरा। 15 फीट की गहराई में गिरने से उसकी वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस दौरान उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानें कैसे सेल्‍फी से हो गई इन 10 लोगों की मौत...

बंदूकों के साथ्ा सेल्फी
सेल्फी का क्रेज इस कदर था कि यहमैक्िसन युवक बंदूकों के साथ्ा सेल्फी लेता था। वह इन्हें अपने फेसबुक आदि पर भी लगाता था। 21 साल का ऑस्कर ओटेरो एगुइलर नाम का यह युवक एक दिन अपने सिर पर एक बंदूक तान कर सेल्फी ले रहा था, तभी अचानक से उस गन का ट्रिगर दब गया और उसकी मौत हो गई। यह सच पुलिसिया जांच में सामने आया था कि उसे खतरनाक सेल्फी लेने का बहुत क्रेज था।

जानें कैसे सेल्‍फी से हो गई इन 10 लोगों की मौत...

चलती कार में सेल्फी

सेल्फी के क्रेज में ही बीते साल 26 साल की कोलेटे मोरेनो की मौत हो गई। वह अपने पीछे एक पांच साल का बच्चा और अपने मंगेतर को छोड़ गई हैं। हुआ यूं कि कोलेटे मोरेनो अपनी एक दोस्त के साथ एक पार्टी के लिए जा रही थी। वह कार से सफर कर रही थी। इस दौरान पार्टी की खूशी में चूर कोलेट तरह तरह के पोज से अपनी सेल्फी लेने लगी और उनकी दोस्त कार चला रही थी। ऐसे में सेल्फी के चक्कर में उसका ध्यान भटक गया और कार दुघर्टना का शिकार हो गई। इस हादसे में कोलेटे मोरेनो को अपनी जान गवानी पड़ी।

जानें कैसे सेल्‍फी से हो गई इन 10 लोगों की मौत...

30 फुट ऊंचे पर सेल्फी
इस सेल्फी के चक्कर में जान गवांने वाले लोगों की सीरीज में रशिया की जीनिया लगनातयेवा भी शामिल हैं।  महज 17 साल की जीनिया लगनातयेवा को भी सेल्फी का बड़ा क्रेज थ। ऐसे में वह अपनी 18वीं बर्थडे पर अपने दोस्तों को हैरतअंगेज व खतरनाक सेल्फी दिखाने की कोशिश कर रही थी। इसके लिए वह करीब 30 फुट ऊंचे पर चढ़ गई और वहां पर लटक रही थी। इस दौरान लटकते हुए अचानक से उनकी बॉडी का बैलेंस बिगड़ गया और वह गिरने लगी। ऐसे में तभी वह तारों की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।

जानें कैसे सेल्‍फी से हो गई इन 10 लोगों की मौत...

पहाड़ियों पर सेल्फी
दक्षिण अफ्रीका 21 वर्षीय शेन होलोवे अपनी पहली डेट को यादगार बनाने की कोशिश में थी। इसकेक लिए वह शानदार सेल्फी लेना चाहती थी क्योंकि पहली बार उसका बॉयफ्रेंड जेम्स निकोलस यूके से मिलने आया था। ऐसे में वह अपने बॉयफ्रेंड जेम्स निकोलस के साथ हान्सबर्ग की दूसरी सबसे ऊंची पहाड़ी नॉर्थक्लिफ की ओर रवाना हो गई थी। इस दौरान शाम के समय वह डूबते हुए खूबसूरत सूरज के साथ अपनी सेल्फी लेने लगी। इस दौरान कैमरे की सेटिंग हो ही रही थी कि शेन होलोवे पैर फिसल गया। करीब 20 मीटर नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई।

जानें कैसे सेल्‍फी से हो गई इन 10 लोगों की मौत...

बाथरूम में सेल्फी
इसी सेल्फी क्रेज में इस साल जनवरी में 18 सान के एक किशोर ऑस्कर रेयस की जान गई। पुलिस जांच में पता चला कि वह बाथरूम में सेल्फी ले रहा था, तभी वह फिसल कर दरवाजे में टकरागया था। इस दौरान उसे काफी ज्यादा ब्लीडिंग हुई जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना के समय उसकी मां कमरे में थी।

जानें कैसे सेल्‍फी से हो गई इन 10 लोगों की मौत...

समुद्र में सेल्फी
इसी सीरीज में 18 साल की Chezka Agas अपने एक फेंड के बर्थडे को कुछ खास यादगार बनाना चाहती थी। Chezka Agas इंजीनियरिंग की छात्रा थी। इस दौरान समुद्र के तट पर सेल्फी ले रही थी। ऐसे मे सेल्फी में खोई इंजीनियरिंग छात्रा को पता ही नहीं चला की समुद्र की लहरें आ रही है। जिससे उन लहरों की चपेट में आ गई। हालांकि तुरंत पुलिस उसे लेकर पास के एक अस्प्ताल में गई। जहां उसकी मौत हो गई।

जानें कैसे सेल्‍फी से हो गई इन 10 लोगों की मौत...

चोटी पर सेल्फी

बीते साल अगस्त 2014 में एक पुलिस कपल की भी सेल्फी के दौरान मौत हो गई। वे भी पुर्तगाल के काबो दा रोका में चोटी पर चढ्रकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनके बच्चे भी उनके साथ थे। तभी अचानक से बैलेंस बिगड़ा और कपल नीचे गए और उनकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी खुद उनके बच्चों ने दी थी।

जानें कैसे सेल्‍फी से हो गई इन 10 लोगों की मौत...

चलती बाइक पर सेल्फी

सेल्फी के चक्कर में जान जाने का यह मामला पिछले साल 2014 में न्यूयार्क में हुआ था। पोर्टो रीको का एक रैपर रेमन गौनजेलेस पिछले साल मई में अपने घर न्यूयार्क गया था। उसने फैशन गर्ल, सोली एरीना जैसे कई हिट गाने गाकर अपनी एक अच्छी पहचान बनाई थी। इस दौरान उसके दिमाग मोटर साइकिल चलाते हुए सेल्फी लेने का विचार आया। इस दौरान जैसे ही वह सेल्फी ले रहा था। बाइक का बैलेंस बिगड़ा और उसकी एक्सीडेंट हो गया। उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

जानें कैसे सेल्‍फी से हो गई इन 10 लोगों की मौत...

Hindi News from World News Desk

curtsy www.oddee.com

Interesting News inextlive from Interesting News Desk