आई अलर्ट

KANPUR। होली पर अपने घर आने वाले लाखों लोगों के चलते ट्रेनों पर पैसेंजर लोड बढ़ेगा। लोगों को रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। इन हालात में भी रेलवे ने एक फरवरी से एक महीने के लिए कैंसिल व शॉर्ट टर्मिनेट की गई दर्जनों ट्रेनों का कैंसिलेशन टाइम व शॉर्ट टर्मिनेट की डेट और बढ़ा दी है। जिससे पैसेंजर्स की मुश्किलें और बढ़ेंगी। हजारों लोगों के लिए लिए होली के रंग फीके पड़ सकते हैं।

कैंसिल ट्रेनें

-- 12179-80 लखनऊ-आगरा फोर्ट एक मार्च से 31 मार्च

-12873 हटिया-आनंद विहार दो मार्च से 31 मार्च तक

--12874 आनंद विहार-हटिया तीन मार्च से फ‌र्स्ट अप्रैल तक

-14221-22 फैजाबाद-कानपुर अनवरगंज 1 से 31 मार्च तक

-14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस एक से 31 मार्च तक

-14217 ऊंचाहार 2 मार्च से फ‌र्स्ट अप्रैल तक

-14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी 1 से 31 मार्च तक

-14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार 2 मार्च से 2 अप्रैल तक

-05305-06 कानपुर-अनवरगंज-फर्रुखाबाद 1 से 31 मार्च तक

-13483 फरक्का एक्सप्रेस 1 से 31 मार्च तक

-13484 फरक्का एक्सप्रेस 3 मार्च से 2 अप्रैल तक

-15483 महानंदा एक्सप्रेस 1 से 31 मार्च तक

-15484 महानंदा एक्सप्रेस 3 मार्च से 2 अप्रैल तक

-12987 सियालदाह-अजमेर 2 मार्च से 1 अप्रैल तक

-12988 अजमेर-सियालदाह 1 से 31 मार्च

इन दिनों नहीं चलेंगी यह ट्रेन

- 11124 ग्वालियर-बरौनी 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 व 30 मार्च

-11123 बरौनी-ग्वालियर 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27 व 31 मार्च

- 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ 5, 12, 19 व 26 मार्च

- 22406 आनंद विहार-भागलपुर 4, 11, 18, 25 मार्च

-13007 तूफान एक्सप्रेस 1, 2, 4, 6, 8, 9, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29 व 30 मार्च

-13008 तूफान एक्सप्रेस 3, 4, 6, 8, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29, 31 मार्च व 1 अप्रैल

- 12393 सम्पूर्ण क्रांति 4, 11, 18, 25 मार्च को

- 12394 सम्पूर्ण क्रांति 5, 12, 19, 26 मार्च को

- 12397 महाबोधि 2, 9, 16, 23, 30 मार्च को

- 12398 महाबोधि 3, 10, 17, 24, 31 मार्च को

- 12561 स्वतंत्रा सेनानी 5, 12, 19, 26 मार्च को

- 12562 स्वतंत्रा सेनानी 6, 13, 20, 27 मार्च को

- 13239 पटना-कोटा 6, 13, 20, 27 मार्च को

- 13240 कोटा-पटना 7, 14, 21 व 28 मार्च को

- 12505 कामाख्या-आनंद विहार 4, 11, 18, 25 मार्च को

- 12506 नार्थईस्ट 6, 13, 20, 27 मार्च को

- 12226 कैफियत एक्सप्रेस 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 मार्च को

- 12225 कैफियत 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26 व 29 मार्च को

- 12572 आनंद विहार-गोरखपुर 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26, 28 मार्च को

- 12571 गोरखपुर-आनंद विहार 4, 6, 11, 13, 18, 20, 25, 27 मार्च को

रूट डायवर्जन

--13237-39 कोटा एक्सप्रेस 1 से 31 मार्च तक कानपुर-टूंडला-आगरा कैंट-मथुरा-भरतपुर के बजाए कानपुर-फर्रुखाबाद-कासगंज-मथुरा-भरतपुर के रास्ते चलेगी।

-13238-40 पटना एक्सप्रेस भरतपुर-मथुरा-आगरा कैंट-टूंडला-कानपुर की बजाए भरतपुर-अछेनरा-मथुरा-कासगंज-फर्रुखाबाद के रास्ते कानपुर आएगी।

-18631-32 रांची-अजमेर इलाहाबाद-मिर्जापुर-मुगलसराय की बजाए इलाहाबाद-मंडुआडीह-वाराणसी के रास्ते मुगलसराय जाएगी।