क्या है VFX
VFX का मतलब है स्पेशल इफेक्ट। ये वो स्पेशल इफेक्ट हैं जिनका इस्तेमाल करके फिल्म में सीन्स को और भी ज्यादा दमदार बनाया जाता है। इन दिनों बॉलीवुड की फिल्मों में इसी VFX का इस्तेमाल तेजी के साथ किया जा रहा है। सलमान खान की भी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' में इसका जबरदस्त इस्तेमाल किया गया।

ऐसे गढ़ा जाता है सीन्स को
यहां बताना जरूरी होगा कि इन स्पेश्ाल इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके नकली सीन्स को गढ़ा जाता है। फिल्म 'सुल्तान' में इसका इस्तेमाल बहुतायत के साथ किया गया है। इसमें भी सलमान खान पर फिल्माए कई सीन्स इन्हीं स्पेशल इफेक्ट्स की देन हैं। ये सीन्स पूरी तरह से नकली हैं, लेकिन इनको देखकर आप बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि ये वाकई नकली हैं।

 


ऐसे हैं ये सीन्स
गौरतलब है कि फिल्म में सल्लू मियां ने पहलवान की भूमिका निभाई है। फिल्म में बतौर पहलवान इनके दांवपेच को देखकर दर्शक बुरी तरह से दंग रह गए। वहीं इन इन दांवपेच वाले सीन्स का राज खोलने के लिए यशराज फिल्म्स ने एक मेकिंग वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि सलमान खान की ओर से निभाए गए कई सीन्स को VFX की मदद से दमदार बनाया गया है। इस वीडियो में देखने के बाद आपको पता चलेगा कि फिल्म में वह जबरदस्त सीन्स, जिनपर आपने भी खूब हूटिंग की होगी, असल में वो नकली हैं। उनको दमदार बनाने के लिए उसमें इस्तेमाल किया गया है VFX इफेक्ट का।
फिल्‍म 'सुल्‍तान' के इन सीन्‍स को सलमान खान ने नहीं,vfx ने बनाया था दमदार
Bollywood Newsinextlive fromBollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk