मध्य प्रदेश में है जुड़वां बच्चों का अनोखा स्कूल

जुड़वा बच्चों के लिए मशहूर इस स्कूल का नाम कैम्फॉर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल है। ये आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में है। स्कूल में चार से लेकर सोहल साल तक के बच्चे हैं। स्कूल में कुल 1070 बच्चे पढ़ते हैं। लेकिन इस स्कूल की खासियत है कि यहां 28 जुड़वां बच्चों के जोड़े भी हैं। जुड़वां बच्चों का ये अनोखा स्कूल भारत में ही है।

कई बार टीचर भी हो जाते है कंफ्यूज

बात हैरान करने वाली है कि यहां दस जुड़वां लड़कियों का जोड़ा पढ़ता है। बारह जुड़वां लड़कों का और बाकी बच्चे सामान्य हैं। स्कूल में टीचरों को कई बार बच्चों को पढ़ाने में दिक्कत भी आ जाती है। उन्हें कई बार बच्चों को चीजें अलग-अलग समझाना पड़ता है। वहीं टीचर बच्चों की पहचान में गलतफहमी का भी शिकार हो जाते हैं। वे एक बच्चे के बदले कभी दूसरे जुड़वां बच्चे को डांट देते है।

साल में एक बार जरूर होता है जुड़वां बच्चों का प्रोग्राम

स्कूल के प्रवक्ता सी महेश ने बताया कि स्कूल ने सोच-समझकर जुड़वां बच्चों को एडमिशन देने की नहीं सोची थी। पर अब अपने आप ये स्कूल की खासियत बन चुकी है। जुड़वां बच्चों के लिए स्कूल में हर साल एक अलग से प्रोग्राम भी करवाया जाता है। इसमें सभी जुड़वां बच्चों को एक जैसे ही कपड़े पहनकर आना होता है। स्कूल बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रतिबद्ध है और इस ओर हर मुमकिन कदम उठाता है।

Weird News inextlive from Odd News Desk