न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की है घटना

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में काम करने वाले एक शख्स ने वहां के खिलाफ एक अनोखी शिकायत दर्ज कराई है। श्रीलंका निवासी हरेन्द्र हरोल्ड सिरीसेना ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कभी कोई काम नही किया फिर भी यूनिवर्सिटी ने उन्हें 68 लाख रुपय वेतन दिया है। हरेन्द्र ने कहा कि उन्होंने नौकरी का ज्यादातर वक्त चिडि़यों को दाना डालते हुए निकाला है। वो खाली समय में क्रिकेट और फुटबाल खेलते थे। हरेन्द्र ने 1995 में सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क में अपनी नौकरी की शुरुआत की थी।

13 सालों में मिली 68 लाख सैलेरी

हरेन्द्र ने आरोप लगाते हुए कहा पहले तो सब ठीक रहा पर 2003 में उनका काम किसी युवा को सौंप दिया गया क्योंकि वो वृद्ध हो गए थे। हरेन्द्र यूनिवर्सिटी की लापरवाई को सबके सामने लाना चाहते हैं। हरेन्द्र के वकील पूर्व अटॉर्नी जनरल ओलिवर कोपेल ने कहा कि यूर्निवर्सिटी के खिलाफ भेदभाव करने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हरेन्द्र ने बताया कि पूरे वर्ष में सिर्फ 30 दिन ऐसे होते थे जब उनके पास काम होता था। साल के 171 दिन यानी 86 प्रतिशत समय उन्होंने बिन कोई काम किए बिताया है। हरेन्द्र को 13 सालों में 68 लाख रुपये वेतन दिया गया।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk