रीयल स्टैट का है एकाउंटेंट

थाना हरीपर्वत के सुल्तानगंज की पुलिया स्थित वशिष्ठ कामर्शियल कॉम्पलेक्स में राधिका कैम-टैक रियल स्टैट का ऑफिस है। ऑफिस में शाहगंज के अलबतिया निवासी अशोक कुमार पुत्र प्रभूदयाल एकाउंटेंट हैं। फर्म के नाम से कमला नगर की ओरियंटल बैंक में एकाउंट है। अशोक मॉर्निंग में बैंक से रुपए निकालने गए थे।

एक्टिवा से निकाले रुपए

बैंक से रुपए निकालकर अशोक ने एक्टिवा कॉम्पलेक्स के बाहर खड़ाकर बीस मीटर दूर टॉयलेट करने चले गए। लौटकर आए तो देखा कि एक्टिवा की डिग्गी से कपड़ा बाहर लटक रहा है। डिग्गी देखी तो खुली हुई थी, अशोक ने पुलिस कंट्रोलरूम को इंफार्म किया। सूचना मिलने पर एसएसआई शैलेष सिंह पहुंच गए।

सीसीटीवी कैमरा था बंद

कॉम्पलेक्स के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। कैमरे के बारे में पूछा तो पता चला कि दुकान वाला कैमरे को रात में बंद करके जाता है। एक्टिवा के पास पानी पिलाने वाला लड़का भी खड़ा था। उसने भी किसी को एक्टिवा के पास नहीं देखा। पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है। कंपनी के मालिक भी मुनीम की लापरवाही से खफा थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.