Ascot की जर्नी बहुत लम्बी है. ऐस्कॉट लेट 19th century इंगलैंड में एरिजिनेट हुआ था. ट्रेडेशन्ली, ऐस्कॉट को फार्मल ऐक्सेसरी माना जाता था जो कि ऐलिगेंट मॉर्निंग अटॉयर का पार्ट होता था.Casual ascot

ऐस्कॉट्स आज भी ट्रेंड में हैं पर अब ये इतने फॉर्मल नहीं रह गए हैं और पार्टीज़ या किसी कैज्युअल ओकेजन्स में ड्रेस और परस्नैलिटी में स्टाइल ऐड करता है. मॉडर्न टाइम में ऐस्कॉट को बगैर किसी ओकेजन के रोज कैरी कर सकते हैं.

ट्रेडिशनल ऐस्कॉट शेप में सिमेट्रिकल होता है और फोर इन हैंड नॉट की तरह टाई किया जाता है.जब ऐस्कॉट को नेक टाई के फार्म में टाई किया जाता है तब क्लासिक ऐस्कॉट को डेकोरटिव पिन से सिक्योर किया जाता है. 

ऐस्कॉट आज माडर्न टाइम में अपनी स्टाइल को ऐन्हाल्स करने के लिए एक अच्छा आप्शन है. इसे टाई करना बहपत ईज़ी है. ऐस्काट टॉई ट्राई करने के लिए बस नीचे दिए गए स्टैप्स को ध्यान से फॉलो करिए.

Steps to tie an ascotStep 1. राइट एंड को ऊपर से घुमाकर लेफ्ट एंड के नीचे ले जाएं. याद रखें राइट एंड लगभग 6 इंच लंबा हो.

Step 2. अब राइट एंड को पीछे से घुमाते हुए आगे लाएं और फिर से लेफ्ट एंड के नीचे ले जाएं.

Step 3. राइट एंड को नेक पर बने हुए लूप से निकालकर आगे की ओर लाएं.

Step 4. थ्रोट पर बिब की नॉट को  इस तरह से एडजस्ट करें कि उसका नीचे वाला पोर्शन छिप जाए.