ब्लू शर्ट के साथ किस कलर की टाई पहनी जाए या फिर स्ट्राइप्ड शर्ट के साथ किस प्रिंट की टाई अच्छी लगेगी? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब आप रोजाना ढूंढ़ते होंगे, फिर चाहे ऑफिस जाना हो या फिर किसी पार्टी में. लेकिन तैयार होने से पहले शर्ट के अकॉर्डिंग टाई चेंज करने और टाई के अकॉर्डिंग शर्ट चेंज करने से बेहतर ऑप्शन तो है कि हम ये जान लें कि किस तरह की शर्ट पर कैसी टाई अच्छी लगेगी.

अब तो कैजुअल वियर में भी आप टाई कैरी कर सकते हैं. इसलिए अगर आप थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होकर इसे अपने कैजुअल लुक में भी इंक्लूड करना चाहते हैं तो भी आपका ये जानना जरूरी है कि टाई और शर्ट दोनों ही आपने सही सेलेक्ट की हैं या नहीं और वह आपको कॉम्प्लिमेंट करेंगी या नहीं.

तो अगर अपने लुक  को और भी स्मार्ट और परफेक्शन देना चाहते हैं तो जानिए कि कौन से प्रिंट्स की टाइज आपके पास होनी चाहिए और इन्हें आप किस तरह से मैच कर सकते हैं.

Paisley

पैसले पैटर्न की किसी भी कलर की टाई को आप व्हाइट शर्ट के साथ मैच कर सकते हैं. इसका एक बेसिक रूल यह भी होता है कि जब आप पैसले पैटर्न की टाई पहनें तो शर्ट में पैटर्न कम से कम होने चाहिए और वो टाई की डिजाइन से छोटे भी होने चाहिए. आप टाई के बैकग्राउंड कलर की मैचिंग शर्ट पहन सकते हैं.

Solid colour

सॉलिड कलर्स की टाइज आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन होती हैं क्योंकि इन्हें आप किसी भी लाइट कलर की प्लेन शर्ट के साथ या पैटन्र्ड शर्ट के साथ भी मैच कर सकते हैं. सॉलिड कलर्स की टाइज को कंट्रास्ट में मैच करके पहनना अच्छा रहता है. सॉलिड कलर्स में आप रेड, ब्लैक, ब्लू, ग्रीन जैसे कलर्स सेलेक्ट कर सकते हैं.

Geometric

ज्योमेट्रिक पैटर्न वाली टाई में कुछ बेसिक डिजाइंस ही आती हैं जैसे स्क्वेयर, ट्राईएंगल, डायमंड. आप किसी सॉलिड कलर की शर्ट को इन प्रिंट्स की टाइज के कंट्रास्टिंग कलर के साथ पहन सकते हैं. आप पैटन्र्ड शर्ट के साथ ज्योमेट्रिक पैटर्न की टाई भी कैरी कर सकते हैं लेकिन आपको ये ध्यान रखना होगा की आपकी शर्ट का पैटर्न छोटा और सिंपल हो.

 Stripes

अगर आपकी टाई में स्ट्राइप्स हैं तो उस  कलर की शर्ट के साथ पहनें जिस कलर की टाई में स्ट्राइप्स हैं. आप इन टाइज को चेक शर्ट के साथ भी पहन सकते हैं. शर्ट में जिस कलर के चेक्स हों उसी कलर की टाई में स्ट्राइप्स भी होनी चाहिए. इससे आपके पूरे अटायर में कंट्रास्ट आएगा और आपको स्मार्ट और प्रोफेशनल लुक भी मिलेगा.

Experiment with sleek ties

आप टाईज के साथ अपने कैजुअल लुक में एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं तो आप स्लीक और स्किनी टाईज ट्राई कर सकते हैं. ये टाईज हैंगआउट्स या पार्टीज में आपको और भी स्टाइलिश लुक देंगी.

How to carry: अगर आप स्लीक टाई पहन रहें हैं तो ध्यान रखें कि इन्हें स्लिम फिट शर्ट के साथ ही पेयर करें और टाई की टिप बेल्ट तक या उससे ऊपर ही हो.

Select the right one: स्लीक टाईज सॉलिड कलर्स में ही ज्यादा अच्छी लगती हैं तो इन्हें आप किसी भी लाइट शेड शर्ट के साथ पेयर कर सकते हैं. स्किनी टाईज के लिए आप ये कलर्स सेलेक्ट कर सकते हैं- रेड, रोज पिंक, पिकॉक ब्लू, गोल्डन येलो, प्लम वॉयलेट.

Make the right pair: इन टाईज को आप चेक्स, स्ट्राइप्स या दूसरे पैटर्न वाली शर्ट्स के साथ पहन सकते हैं. बस आपको ये ध्यान देना होगा कि शर्ट का कलर लाइट हो.

Pattern on pattern

हमारे साथ  ऐसा अक्सर होता है की टाइज में भी डिजाइन बनी होती है और शर्ट में भी, जिसे हम साथ में पहनने से डरते हैं. तो जानिए कुछ सिंपल टिप्स जिनके थ्रू आप पैटर्न से सक्सेसफुल कॉम्बो बना सकते हैं और अपना अलग ही स्टाइल स्टेटमेंट सेट कर सकते हैं.

1. Vary pattern type: शर्ट और टाई में सेम पैटर्न को पहनना अवॉइड करना चाहिए. यह आपके लुक को कॉम्प्लिमेंट नहीं करेगा.  

2. Vary pattern size or scale: आपकी टाई का पैटर्न शर्ट के पैटर्न से बड़ा और बोल्ड होना चाहिए.

3. Match details of your tie: जिस कलर की आप शर्ट पहन रहें हैं तो उसके साथ ऐसी टाई सेलेक्ट कीजिए जिसमें शर्ट के कलर की कोई डिजाइन या पैटर्न बना हो.

Hindi news from Lifestyle News Desk, inextlive