नई दिल्ली (आईएएनएस)। नई दिल्ली से टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले भारतीय एथलीटों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर औपचारिक विदाई दी जाएगी। उनके साथ युवा मामले और खेल मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी होंगे। खिलाड़ियों की रवानगी शनिवार रात होगी।

कुछ एथलीट पहले ही ले रहे ट्रेनिंग
टोक्यो जाने वाले पहले दल में ज्यादातर युवा खिलाड़ी हैं जबकि निशानेबाजों, नाविकों और भारोत्तोलक मीराबाई चानू सहित कई भारतीय दल विदेशों में पहले प्रशिक्षण ले रहे हैं, पहले ही 88 सदस्यीय दल टोक्यो के खेल गांव पहुंच चुके हैं। ऐसे में टोक्यो में अपने हमवतन में शामिल होने के लिए शनिवार रात भारत से कुछ और एथलीट रवाना होंगे।

127 एथलीटों ने किया है क्वाॅलीफाई
दल में 54 एथलीट, सहयोगी स्टाफ और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के प्रतिनिधि शामिल हैं। तीरंदाजी, हॉकी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जूडो, जिम्नास्टिक और भारोत्तोलन सहित आठ खेलों के एथलीट और सहायक कर्मचारी हॉकी के सबसे बड़े दल के साथ नई दिल्ली से प्रस्थान करेंगे। एथलीटों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों का शनिवार को कोविड टेस्ट होगा। केवल निगेटिव रिपोर्ट वाले लोग ही इस आयोजन में भाग लेंगे। कुल 127 भारतीय एथलीटों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है, जो कि एक रिकॉर्ड है, जो 2016 के रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले 117 से काफी ज्यादा नंबर पर है।