कुछ ऐसी है जानकारी
इस बाबत एक प्रश्नकाल के दौरान सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री पोन राधाकृष्णन ने जानकारी दी कि सरकार की ओर से पूंजी लागत पूरी होने व जनहित को ध्यान में रखते हुए कुल 62 टोल प्लाजा को खत्म करने का निर्णय लिया. वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी.      

पहले भी खत्म किए जा चुके हैं कई टोल प्लाजा
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई टोल प्लाजा को खत्म किया जा चुका है. ये खत्म किए जा चुके टोल प्लाजा आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में हैं. यहां पहले ही लोगों को टोल प्लाजा से राहत मिल चुकी थी. वहीं अब नेशनल हाई वे और एक्स्प्रेस वे पर भी लोगों को राहत मिल गई है.  
 
टोल प्लाजा से कितनी मिल रही थी आय
इस जानकारी के अंतर्गत सड़क एवं परिवहन मंत्री ने बताया कि 2012-13 के दौरान टोल प्लाजाओं से कुल 9283.23 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली हुई भी. वहीं उसके बाद वर्ष 2013-14 में यह राशि बढ़कर 11436.59 करोड़ रुपये हो गई थी. बढ़ती हुई आय का ग्राफ यहीं नहीं थमा. बल्कि वर्ष 2014-15 में यह धनराशि और भी ज्यादा बढ़कर 14,214. 48 करोड़ रुपए हो गई. इसके बावजूद सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए कई टोल-प्लाजा को खत्म कर दिया है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk