लखनऊ (ब्यूरो)। इटौंजा टोल प्लाजा के पास गन प्वाइंट पर अंडों से लदा ट्रक लूटने वाली घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इटौंजा पुलिस और क्राइम ब्रांच की ज्वाइंट टीम ने बुधवार देर रात अर्जुनपुर तिराहे के पास से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया। सभी स्कॉर्पियो कार से शहर से बाहर भागने की फिराक में थे। आरोपियों की पहचान अंडा विक्रेता ठाकुरगंज के अहमद नगर का निवासी मो। फराज (32), बालागंज निवासी टेम्पो चालक मुमताज उर्फ मोनू (20), मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने वाले बालागंज हुसैनबाड़ी निवासी अजमत अली (22), दुबग्गा के सीते विहार कॉलोनी निवासी सब्जी विक्रेता सूफियान (21) व पिकअप चलाने वाले दुबग्गा के नई आबादी निवासी इश्तियाक (30) के रूप में हुई है।

आपस में दोस्त हैं पांचों आरोपी

डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बता कि बीती 18 जून की देर रात देवरिया के औरंगाबाद निवासी अंडा व्यापारी शमशाद अहमद के अंडे लदे ट्रक (यूपी 54 एटी 4938) को चालक मोती लाल व खलासी मुन्ना लाल लेकर जा रहे थे। लखनऊ-हरदोई रोड पर इटौंजा टोल प्लाजा से कुछ ही दूरी पर कार सवार डकैतों ने ओवरटेक करते हुए ट्रक को रोक लिया और गन प्वाइंट पर ट्रक लूटकर ले गये। मामले को लेकर शमशाद की ओर से 20 जून को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने 12 जुलाई बुधवार देर रात अर्जुनपुर तिराहे के पास एक स्कॉर्पियो कार में सवार पांचों लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि इन्हीं पांचों ने अंडे लदे ट्रक को लूटा था। सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

आरोपियों ने बताया कि फरीद की लखनऊ-हरदोई रोड पर अंधे की पुलिस चौकी से आगे फरीद ट्रेडर्स नाम से अंडों की थोक दुकान है। अक्सर पांचों की मुलाकात वहीं होती थी। एक दिन फराज की दुकान पैसों के लिये पंजाब की तरफ से आने वाले अंडे के ट्रक को लूटने की योजना बनी। इसी योजना पर काम करते हुए 18 जून की रात में स्कार्पियो (यूके 07 एके 4189) से अजमत, इश्तियाक, मुमताज, सूफियान व पिकअप (यूपी 32 केएन 9914) से फराज के साथ इटौंजा टोल प्लाजा पहुंचे। जहां टोल प्लाजा से कुछ ही दूरी पर अंडे लदे ट्रक (यूपी 54 एटी 4938) को लूट लिया।

लूट के बाद सीतापुर ले गए ट्रक

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने लूटे गये ट्रक को सीतापुर के सिंधौली थानांतर्गत अंबपुर गांव ले गये, जहां सूनसान स्थान पर ट्रक से सभी अंडों की क्रेट उतारकर पिकअप व एक अन्य ट्रक (यूपी 32 एचएन 9511) में लादकर फरीद की दुकान पर पहुंचा दिया। डीसीपी उत्तरी ने बताया कि पकड़े गये सभी आरोपियों पर पूर्व से काकोरी, दुबग्गा, सआदतगंज व इटौंजा थानों में मामले दर्ज हैं।