Meerut। शहर में व्यापारी की हत्या के बाद विरोध में समूचे शहर को बंद रखा गया, बावजूद इसके शहर में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भोलारोड पर पाल टेलीकॉम के दुकानदार को दुकान से बाहर खींचकर एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने बुरी तरह पीटा गया। शोर पर जमा हुई भीड़ ने भाग रहे दो हमलावर युवकों को दबोच लिया, जिनको ईट-पत्थरों से पीटकर अधमरा कर दिया, जबकि अन्य हमलावर भाग गए। वहीं घायल दुकानदार के सिर में भी एक दर्जन से अधिक टांके आए हैं।

यह है मामला

टीपीनगर थानाक्षेत्र पठानपुरा निवासी कुलदीप पाल पुत्र राजेराम की भोला रोड पर पाल टेलीकॉम के नाम से मोबाइल की दुकान है। शुक्रवार को कुलदीप अपनी दुकान पर बैठा था, तभी सात, आठ बाइकों पर सवार होकर आए एक दर्जन युवकों ने बिना कुछ कहें कुलदीप को पकड़कर बाहर खींचा और गिराकर बुरी तरह पीटा। डंडे व लोहे की रॉड के प्रहार से वह खून से लथपथ हो गया। चीख-पुकार के बीच कुछ युवक दुकान की तरफ भागे तो हमलावर मौके से भाग निकले। तभी भीड़ ने दो हमलावर युवकों को दबोच लिया और ईट-पत्थरों से पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना पर टीपीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दुकानदार को मलियाना चौकी के पास आस्था नर्सिग होम में भर्ती कराया तो घायल दोनों हमलावरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों घायल हमलावरों की पहचान पावटी गांव निवासी के रूप में हुई है। वहीं कुलदीप का कहना है कि उस पर हमला क्यों किया, वह नहीं जानता। एसओ हंसराज भदौरिया का कहना है कि कार्रवाई कर हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा।