- जरीब चौकी क्षेत्र में हुआ हादसा, क्षेत्र के लोगों ने पहले की थी ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत

KANPUR : जरीब चौकी में मंगलवार सुबह एक ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने के बाद निकले खौलते तेल की चपेट में आकर लेखपाल समेत पांच राहगीर गंभीर रूप से झुलस गए। आनन फानन उन्हें अस्पताल भेजा गया।

अचानक हुआ तेज धमाका

सुबह करीब 11 बजे जरीबचौकी रोड पर लगा ट्रांसफार्मर अचानक सुलगने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तभी तेज धमाका हो गया। ट्रांसफार्मर से खौलता तेल निकला। जो वहां से गुजर रहे नरवल के लेखपाल अभिषेक, उनके भतीजे दिनेश व राहगीर सुखदेव, गुंजन और शिवम पर गिरा। पांचों लोग बुरी तरह झुलस कर वहीं गिर पड़े। क्षेत्रीय लोग इन लोगों को पास के एक नर्सिग होम ले गए। जहां से उन्हें उर्सला व हैलट अस्पताल में रिफर कर दिया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यह ट्रांसफार्मर अक्सर खराब हो जाता है। इस बात की शिकायत कई बार सबस्टेशन में की गई लेकिन ट्रांसफार्मर को दुरुस्त नहीं किया गया।