ट्विंस बच्चों में 87 दिनों का अंतर

आयरलैंड के वाटरफोर्ड में रहने वाली मारिया जोन्स इलियोइट और क्रिस इलियोइट के जुड़वा बच्चों की कहानी आपको सरप्राइज कर देगी. जोंस दंपति ट्विंस बच्चियों के पेरेंट्स बने जिनके जन्म के समय में 87 दिनों का अंतर आया है. मारिया जोंस कहती हैं कि एक वक्त था जब उन्हें लगा कि उनकी दो में से एक बेटी नही बचेगी. डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि जुड़वा बच्चियों के बचने की होप काफी कम थी क्योंकि वे प्रीमेच्योर थीं. इन बच्चियों को ऑपरेशन के सहारे जिंदगी देने वाले डॉक्टर्स ने बताया कि ऐसे मामलों में अक्सर एक बच्चे की खोना पड़ता है. लेकिन मारिया की पहली बच्ची एक जून 2012 को पैदा हुई.

दूसरी बहन पैदा हुई 87 दिन बाद

मारिया की जुड़वा बच्चियों में से बड़ी बहन एमी का जन्म प्रीमैच्योर अवस्था में 1 जून 2012 को हुआ. इसके बाद एमी को इनक्यूबेटर में रखा गया. वहीं छोटी बहन मारिया के गर्भ में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही थी. इसके बाद मारिया की प्रेगनेंसी के 36वें हफ्ते में डॉक्टर्स ने एक बार फिर कोशिश की जिसके बाद कैटी का जन्म हुआ. इस बारे में डाक्टर्स ने कहा कि 23वें हफ्ते में पैदा हुई पहली बच्ची का सरवाइव करना अपने आप में एक बड़ा अचीवमेंट है.

गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दो जुड़वा बच्चों में सबसे लंबा अंतर पेगी लिन के नाम है जिन्होंने 84 दिनों के अंतर में अपनी बेटी हना और बेटे एरिक को जन्म दिया. गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार मारिया जोंस के रिकॉर्ड से जुड़े दस्तावेज मिलने के बाद पेगी लिन का रिकॉर्ड टूटा हुआ मान लिया जाएगा.

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk