ऐसी है जानकारी

कुछ विश्वस्त सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी गई है कि ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि कंपनी कितने कर्मियों की छंटनी करेगी। इसके बावजूद ये बात तो तय है कि टि्वटर के सभी विभागों से छंटनी की जाएगी। इसका मतलब ये है कि साइट के कर्मचारियों को अब अपनी नौकरी के प्रति काफी सतर्क रहने की जरूरत है।

4100 कर्मचारी खौफ में

कंपनी की ओर से कहा गया कि पूरी दुनिया में ट्विटर के कुल 35 कार्यालय हैं। इन 35 कार्यालयों में कुल 4100 कर्मचारी कार्यरत हैं। कंपनी फिलहाल मुनाफे में बढ़ोतरी करने की रणनीति पर जोर-शोर के साथ काम कर रही है। जुलाई में जारी आंकड़ों पर गौर करें तो उसके कारोबार की वृद्धि दर काफी सुस्त रही थी।

 

इंजीनियर्स होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित

वहीं इसकी वेबसाइट ने ये भी बताया है कि ट्विटर ने साइट की कुशलता और दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से हाल ही में इंजीनियरिंग विभाग का भी पुनगर्ठन किया है। ऐसे में ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि कंपनी में छंटनी में सबसे ज्यादा इंजीनियर ही प्रभावित होंगे। फिलहाल ट्विटर की प्रवक्ता ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk