हाल ही में बंगलादेश से निष्कासित विवादास्पद लेखिका तस्लीमा नसरीन और हिंदुस्तान में सुनंदा पुष्कर मर्डर केस से चर्चित हुई पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ट्विटर पर भिड़ गईं. इस मामले की शुरूआत हुई जब पहले नसरीन ने इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर पुराना विडियो शेयर किया और पाकिस्तानी सैनिकों पर बांग्लादेश युद्ध के दौरान 30 लाख लोगों की हत्या और 2 लाख महिलाओं से रेप का आरोप लगाया. इसके बाद तरार ने इस पर आपत्ति जताते हुए कई ट्वीट्स कर दिए. बस इसके बाद दोनों में टवीट वॉर स्टार्ट हो गयी. जो आगे बढ़ते बढ़ते गालियों और धमकियों तक पहुंच गयी.

इसके बाद अपने एक ट्वीट में तस्लीमा ने आशंका जताई कि जिस तरह सुनंदा पुष्कर ने मेहर को आईएसआई एजेंट बताया तो तरार ने उन्हें गाली दी और उसके अगले दिन सुनंदा की हत्या हो गयी है उसी तरह अब उनको गाली दी गयी है और अब मेहर उनकी हत्या भी करा सकती हैं लिहाजा अब उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए. आईए देखें दोनों विवादित महिलाओं की कैसे हुई ट्वीट दर ट्वीट ट्विटर वॉर.

ये हैं तस्लीमा नसरीन के ट्वीट

 


ये हैं मेहर तरार के ट्वीट

 

 

 

 

One day,I will answer all Qs, and until then even your worst,lowest tweets will NOT elicit a response from me. My silence is NOT my weakness

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk